WTC Point Table : श्रीलंका टीम टॉप पर, भारत को पीछे छोड़ आगे निकला पाकिस्तान

0
290
Advertisement

नई दिल्‍ली। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) में पाकिस्‍तान ने भारत को पीछे छोड़ दिया है। WTC Point Table में पाकिस्‍तान दूसरे स्‍थान पर पहुंच गया हैं। टॉप पर श्रीलंका टीम का कब्‍जा कायम है। बता दें कि पाकिस्‍तान ने पहले टेस्‍ट मैच में बांग्‍लादेश पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत का फायदा उसे वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में मिला, उसे 12 अंक मिले। पाकिस्‍तान ने 2 मैच जीते और एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ उसके कुल 24 हो अंक हो गए हैं, जबकि भारत ने 2 जीते, एक गंवाया और 2 ड्रॉ खेले। इसके साथ ही उसके 30 अंक हो हैं।

 नई IPL टीम ने इस धुरधंर खिलाड़ी को कप्तान बनने के लिए दिया 20 करोड़ का ऑफर 

परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से तय होगी रैंकिंग

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अभी एक मैच जीता है और 12 अंक के साथ टॉप पर है। अंकों के मामले में WTC Point Table में भारत सबसे आगे हैं, लेकिन परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स में श्रीलंका पहले और पाकिस्‍तान दूसरे स्‍थान पर चल रहा है। टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से तय होगी।

IPL में रिटेन हुए खिलाड़ियों की सूची का हुआ खुलासा, जानिए कौनसी टीम ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन !!

श्रीलंका का जीत परसेंटेज सर्वाधिक

श्रीलंका का परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स 100 प्रतिशत, पाकिस्‍तान का 66.66 प्रतिशत और भारत का 50 प्रतिशत है। पाकिस्तान का बांग्‍लादेश पर जीत से पहले परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स 50 प्रतिशत था और वह भारत के बाद तीसरे स्‍थान पर था।

Rahul Dravid ने खुश होकर ग्राउंड्समैन को दिए 35 हजार रुपए, जानिए वजह 

पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा 

पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश (Pak vs Ban) के बीच खेले गए मैच की बात करें तो पाकिस्‍तान की टीम पहली पारी में पिछड़ गई थी, मगर आखिरी पारी में उसने जोरदार वापसी की। बांग्‍लादेश ने पहली पारी में 330 रन बनाए, जवाब में  पाकिस्‍तान की टीम 286 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्‍तानी गेंदबाजों ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 157 रन पर ही समेट दिया और फिर आबिद अली और अब्दुल्ला शफीक की अर्धशतकीय पारी के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन के लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। आबिद अली ने पहली पारी में 133 रन तो दूसरी पारी में 91 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here