WTC Final कल: ऐसी हो सकती है भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

0
828
Advertisement

नई दिल्ली। आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ( ICC WTC 2021 Final) मैच कल यानी 18 जून से साउथैंप्टन के एजियास बाउल में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है। इस महामुकाबले में दोनों टीमें इस तरह की प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं।

ICC Test Ranking : स्टीव स्मिथ पहुंचे शीर्ष पर, विराट कोहली इस नंबर पर

रोहित और गिल कर सकते हैं पारी का आगाज 

टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर होगी। वहीं, नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा, नंबर चार पर कप्तान विराट कोहली और पांच नंबर पर अजिंक्य रहाणे होंगे। छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रिषभ पंत नजर आ सकते हैं, वहीं सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा और आठवें नंबर पर आर अश्विन होंगे। नौवें नंबर पर मोहम्मद शमी,10 वें नंबर पर इशांत शर्मा और 11वें नंबर पर जसप्रीत बुमराह होंगे। कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में चाहते हैं, लेकिन ये संभव नहीं लग रहा।

BCCI को डेक्कन चार्जर्स नहीं देने पड़ेंगे 4800 करोड़ रुपए, जानिए क्यों

लाथम और डेवोन कोनेव की जोड़ी कर सकती है पारी की शुरुआत 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

टॉम लाथम, डेवोन कोनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, विल यंग, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), एजाज पटेल, काइल जैमीसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और नील वैगनर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here