नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। पहला दिन बारिश से धुलने के बाद दूसरे दिन टॉस हुआ। जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से फिलहाल, भारतीय कप्तान विराट कोहली (16)और चेतेश्वर पुजारा(8) क्रीज पर हैं भारत ने 40 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं।
63 के स्कोर पर टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा। ओपनर शुभमन गिल 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नील वैगनर की बॉल पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने उनका कैच लपका। रोहित शर्मा 34 रन बनाकर काइल जेमिसन की बॉल पर आउट हुए। टिम साउदी ने उनका शानदार कैच लपका। रोहित ने गिल के साथ 62 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। टीम इंडिया दिवंगत मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैच खेल रही है। लीजेंड स्प्रिंटर मिल्खा सिंह का शनिवार को 91 साल की उम्र में कोरोना से निधन हो गया।
Toss: New Zealand have won the toss and opted to bowl first. #WTC21 #TeamIndia pic.twitter.com/K5SGCGqU88
— BCCI (@BCCI) June 19, 2021
Cricket : बांग्लादेश के इस क्रिकेटर ने फील्डर पर किया हमला, बोर्ड ने लगाया जुर्माना
कोहली ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा
विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 61 टेस्ट खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा है। धोनी ने 60 टेस्ट में कप्तानी की थी। तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 49 टेस्ट में कप्तानी की थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) का पहला चौका शुभमन गिल ने जमाया। यह उन्होंने पारी के छठे ओवर की चौथी बॉल पर लगाया। यह पेसर ट्रेंट बोल्ट का तीसरा ओवर था।
तो पूरे दिन में होगा 98 ओवर का खेल
न्यूजीलैंड की टीम ने WTC Final में अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी स्पिनर को मौका नहीं दिया। ये टीम ने पांच तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया है। मौसम ने साथ दिया तो आज पूरे दिन में 98 ओवर का खेल होगा। दूसरे और तीसरे सेशन में 15-15 मिनट का समय बढ़ाया गया है।
Sports Ministry ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार आवेदन जमा करने की तिथी बढ़ाई
WTC Final: भारतीय टीम 2 स्पिनर्स को मिला मौका
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया था। टीम द एजिस बाउल मैदान पर 2 स्पिनर्स और 3 पेसर्स के साथ उतरेगी। अश्विन और जडेजा स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा पर पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी होगी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। वहीं, मिडिल ऑर्डर में कप्तान कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रहेंगे।
Copa America Tournament : कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 82
भारत की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, डेवॉन कोनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जेमिसन, टिम साउदी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट।
साउथैम्पटन में आज बारिश की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार, साउथैम्पटन में अगले 5 दिन बादल छाए रहने और बारिश की भी आशंका है। हालांकि, आज को कुछ अच्छे संकेत दिखे हैं। साउथैम्पटन में सुबह धूप खिली। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फैंस आज कुछ खेल का आनंद जरूर ले सकेंगे। हालांकि, दोपहर बाद यहां बारिश की आशंका है।
The pitch has been under covers and this is what it looks like now.
Thoughts?#WTC21 pic.twitter.com/BdTrPMdyCJ
— BCCI (@BCCI) June 19, 2021
विश्व को मिलेगा पहला टेस्ट चैंपियन
टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में पहली बार इस WTC Final मैच जीतने वाली टीम को ना सिर्फ ट्रॉफी मिलेगी बल्कि ये टीम दुनिया का पहला टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल करेगी। जो टीम चैंपियन बनेगी उसे पुरस्कार स्वरूप 12 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी जबकि उप-विजेता टीम को 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा खिताब जीतने वाली टीम को टेस्ट गदा भी दी जाएगी और यदि फाइनल मैच टाई या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों में विजेता और उप विजेता की इनामी राशि बराबर बांटी जाएगी और दोनों टीमें गदा भी आपस में साझा करेंगी। ICC टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मैच एक अगस्त 2019 को खेला गया था और फाइनल इस चैंपियनशिप का 60वां मुकाबला होगा।