WPL की तारीखों का ऐलान, 4 से 26 मार्च तक मचेगा धमाल

0
338
WPL dates announced, there will be a big bang from March 4 to 26

मुंबई। WPL की टीम बीडिंग के बाद से क्रिकेट जगत इस नई हाई प्रोफाइल भारतीय लीग के शेड्यूल का इंतजार कर रहा था। अब इस इंतजार की घडिय़ां खत्म होती नजर आ रही है। इसी कड़ी में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के आयोजन की तारीखों का खुलासा करते हुए कहा कि यह 4 से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा।

Asia Cup 2023: नहीं सुधरेंगे जावेद मियांदाद, फिर देने लगे गीदड़ भभकी

मुंबई में होंगे सारे मैच आयोजित

आईपीएल चेयरमैन ने बताया कि WPL के सारे मैचों की मेजबानी मुंबई का ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम करेगा। गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेले जाने की उम्मीद जताई गई है। धूमल ने यह भी पुष्टि की कि डब्ल्यूपीएल के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैच के एक दिन बाद 13 फरवरी को मुंबई में होगी। बता दें कि लगभग 1500 खिलाडिय़ों ने लीग में ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और अंतिम लिस्ट इस सप्ताह के अंत में जारी होने की उम्मीद है।

Asia Cup 2023: नहीं थम रहा विवाद, PCB चीफ सेठी ने फिर दी विश्वकप को लेकर धमकी

कुल 5 टीमों के बीच होंगे 22 मैच

लीग के उद्घाटन सत्र में कुल 22 मैच खेले जाएंगे जिसमें लीग स्टेज में टॉप की टीमें सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी। खिलाडिय़ों की नीलामी में हर टीम के पास 12 करोड़ रुपये होंगे और उसे कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाडिय़ों को खरीदना होगा। WPL में मैच के दौरान हर टीम को सहयोगी सदस्य देश के एक सहित कुल पांच विदेशी खिलाडिय़ों को प्लेइंग इलेवन में रखने की अनुमति दी जाएगी।

WPL 2023: मुंबई में 13 फरवरी को एक्शन, 90 प्लेयर्स की खुलेगी किस्मत

आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग

वुमेंस प्रीमियर लीग की पांच टीमों की नीलामी से कुल 4669.99 करोड़ रुपए की कमाई हुई और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के मीडिया राइट्स को 951 करोड़ रुपए में बेचा। इस तरह से आईपीएल के बाद WPL दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग बन चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here