मुंबई। WPL 2025 (महिला प्रीमियर लीग 2025) के मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों द्वारा रिटेन और रिलीज किए जा रहे खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। पांचों टीमों ने मिलाकर 71 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। जिनमें 25 विदेशी प्लेयर शामिल हैं। हालांकि मिनी ऑक्शन के चलते टीमों ने अपने खिलाड़ियों के कोर ग्रुप में ज्यादा फेरबदल नहीं किया है।
स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, शेफाली वर्मा, मेग लेनिंग और हरमनप्रीत कौर जैसी दिग्गजों को टीमों ने महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण के लिए रिटेन किया है। गौरतलब है कि डब्ल्यूपीएल की मौजूदा चैंपियन RCB है। जिसने पिछले साल स्मृति मंधाना की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी। आरसीबी ने इस बार इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट को टीम का हिस्सा नहीं बनाया।
Mohammad Nabi: अफगान ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद कहेंगे अलविदा
WPL 2025 : मुंबई इंडियंस में दिखा बदलाव
आरसीबी की तर्ज पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को टीम में रिटेन किया है। जबकि इस्सी वोंग को रिलीज कर दिया है। वोंग ने ही यूपी वॉरियर्स के खिलाफ WPL इतिहास की पहली हैट्रिक लेकर एमआई को WPL 2023 के फाइनल में पहुंचाया था। ली ताहुहू और स्नेह राणा (गुजरात जायंट्स) और पूनम यादव (दिल्ली कैपिटल्स) कुछ अन्य रिलीज किए गए खिलाड़ी थे। WPL 2025 के नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम अपनी टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी रख सकती है, जिसमें छह विदेशी खिलाड़ी शामिल करना जरूरी है।
IND vs SA: टीम इंडिया को झटका, कप्तान सूर्या चोटिल; आज खेलने पर संशय
WPL 2025 : रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची
1- दिल्ली कैपिटल्स
(इन खिलाड़ियों को किया रिटेन)
ऐलिस कैप्सी
एनाबेल सदरलैंड
अरुंधति रेड्डी
जेमिमा रोड्रिग्स
जेस जोनासेन
मैरिज़ेन कप्प
मेग लैनिंग
मीनू मणि
राधा यादव
शैफाली वर्मा
शिखा पांडे
स्नेहा दीप्ति
तान्या भाटिया
तितास साधु
(इन खिलाड़ियों को किया रिलीज)
अपर्णा मंडल
अश्वनी कुमारी
लौरा हैरिस
पूनम यादव
IND A vs AUS A : 161 रनों पर सिमटा भारत, ध्रुव जुरैल की धमाकेदार पारी
2- गुजरात जायंट्स
(इन खिलाड़ियों को किया रिटेन)
एशले गार्डनर
बेथ मूनी
भारती फुलमाली
दयालन हेमलता
हरलीन देयोल
काश्वी गौतम
लौरा वोल्वार्ड्ट
मन्नत कश्यप
मेघना सिंह
फोएबे लिचफील्ड
प्रिया मिश्रा
सयाली सतघरे
शबनम शकील
तनुजा कंवर
(इन खिलाड़ियों को किया रिलीज)
कैथरीन ब्राइस’
लॉरेन चीटल’
ली ताहुहू’
स्नेह राणा
तरन्नुम पठान
तृषा पूजिता
वेद कृष्णमूर्ति
WTC Final : भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज बराबर हुई तो ये होंगे समीकरण
3- मुंबई इंडियंस
(इन खिलाड़ियों को किया रिटेन)
अमनदीप कौर
अमनजोत कौर
अमेलिया केर
क्लो ट्रायॉन
हरमनप्रीत कौर
हेले मैथ्यूज
जिन्तिमनी कलिता
कीर्तन बालाकृष्णन
नेटली साइवर
पूजा वस्त्राकर
सजीवन सजना
साइका इशाक
शबनीम इस्माइल
यास्तिका भाटिया
(इन खिलाड़ियों को किया रिलीज)
फातिमा जाफ़र
हुमैरा काजी
इसाबेल वोंग
प्रियंका बाला
Shreyas Iyer का सलेक्टर्स को जवाब, रणजी में ठोका लगातार दूसरा शतक
4- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
(इन खिलाड़ियों को किया रिटेन)
आशा शोभना
दानी व्याट
एकता बिष्ट
एलिस पेरी
जॉर्जिया वेयरहैम
कनिका आहूजा
केट क्रॉस
रेणुका सिंह
ऋचा घोष
सब्भिनेनि मेघना
श्रेयंका पाटिल
स्मृति मंधाना
सोफी डिवाइन
सोफी मोलिनेक्स
(इन खिलाड़ियों को किया रिलीज)
दिशा कसाट
इंद्राणी रॉय
श्रद्धा पोकरकर
शुभा सतीश
सिमरन बहादुर
WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, तीसरे वनडे में इंग्लैंड को रौंदकर कब्जाई सीरीज
5- यूपी वॉरियर्स
(इन खिलाड़ियों को किया रिटेन)
एलिस हीली
अंजलि सरवानी
चमारी अथापत्थु
दीप्ति शर्मा
गौहर सुल्ताना
ग्रेस हैरिस
किरण नवगिरे
पूनम खेमनार
राजेश्वरी गायकवाड़
साइमा ठाकोर
श्वेता सहरावत
सोफी एक्लेस्टोन
ताहलिया मैकग्राथ
उमा छेत्री
वृंदा दिनेश
(इन खिलाड़ियों को किया रिलीज)
लक्ष्मी यादव
पार्श्ववी चोपड़ा
सोप्पाधंडी यशाश्री
लॉरेन बेल