WPL: लगातार जीत के बाद भी नंबर वन नहीं बनी दिल्ली कैपिटल्स, बने ये समीकरण

0
156
WPL 2023 DC vs UPW Delhi capitals is still number two on points table after consecutive wins
Advertisement

मुंबई। WPL 2023 में फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार खेल दिखाते हुए यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से शिकस्त दी। कप्तान मेग लैनिंग के शानदार अर्धशतक और जेस जॉनासन के ऑलराउंड खेल की मदद से दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दूसरा मैच जीतने में सफल रही, लेकिन इसके बाद भी दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर नहीं पहुंच पाई है।

जीत के बाद दूसरे नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स की टीम

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में आरसीबी को 60 रनों से हराया था, इसके बाद WPL के अपने दूसरे मैच में यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से मात दी। लगातार दो मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर है, उसके दो मैचों में 2 जीत के साथ 4 प्वाइंट हैं। लेकिन पहले स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस से दिल्ली कैपिटल्स का रेट रन रेट (प्लस 2.550) कम है, इसी वजह से वह दूसरे स्थान पर है। मुंबई की टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ चार अंक लेकर पहले नंबर पर है। उसका रेट रन रेट प्लस 5.185 है।

हारकर भी तीसरे नंबर पर है यूपी की टीम

यूपी की टीम को WPL 2023 में पहली हार झेलनी पड़ी, लेकिन मैच हारने के बाद भी टीम तीसरे नंबर पर बनी हुई है। यूपी की टीम 2 मैचों में एक जीत और एक मैच हार चुकी है। उसका रेट रन रेट माइनस 0.864 है। आरसीबी और गुजरात जायंट्स की टीम टूर्नामेंट में अभी तक अपना खात नहीं खोल पाई है। दोनों ही टीमों को अपने शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी टीम महिला प्रीमियर लीग के प्वाइटंस टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है, लेकिन उसका नेट रन रेट गुजरात से बेहतर है। आरसीबी का रेट रन रेट माइनस 3.176 है। वहीं, गुजरात की टीम पांचवें नंबर पर बनी हुई है। उसका नेट रन रेट माइनस 3.765 है।

आज आरसीबी और गुजरात में मुकाबला

WPL में आज हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली आरसीबी और बेथ मूनी की अगुवाई वाली गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होगा। इन दोनों ही टीमों में से जो भी टीम मैच हार जाती है, उसके लिए आगे की राह बहुत ही मुश्किल हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here