मुंबई। WPL 2023 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। लीग राउंड के बस आखिरी दो मैच बाकी हैं। सोमवार को हुए दो मुकाबलों के बाद मुंबई इंडियंस की टेंशन बढ़ गई है। वहीं यूपी वॉरियर्स की जीत से आरसीबी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। सीजन के शुरुआती पांचों मुकाबले हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए नॉकआउट की राह पहले ही मुश्किल हो गई थी। उसके बाद टीम ने बैक टू बैक दो मुकाबले जीते और कुछ नए समीकरण बनें। लेकिन यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराकर एक नहीं बल्कि दो टीमों को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। यूपी के डबल धमाल से महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की तीन टॉप टीमें फाइनल हो गई हैं।
From a final-over thriller at Brabourne Stadium, CCI to an entertaining chase at the DY Patil Stadium in the #MIvDC game attended by 30,203 fans 🙌🏻🙌🏻
An exhilarating day at the #TATAWPL! #GGvUPW pic.twitter.com/1ljeeS4HdV
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 20, 2023
नॉकआउट मुकाबले से बचना चाह रही टॉप दो टीमें
सोमवार को खेले गए WPL 2023 के पहले मुकाबले में जहां यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को हराया। इसके बाद गुजरात के साथ-साथ आरसीबी की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। फिर दूसरे मुकाबले में दो टॉप टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थीं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत की अगुआई वाली एमआई की टीम शुरुआती पांच मैच जीतने के बाद ट्रैक से उतर गई है। टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। वहीं वर्ल्ड चैंपियन कप्तान मेग लैनिंग की अगुआई वाली दिल्ली ने 9 विकेट से यह मुकाबला जीता और मुंबई की दिक्कतें बढ़ा दीं।
🔝 OF THE TABLE!@DelhiCapitals chase down the 🎯 with 11 overs to spare and move to the top of the points table!
Scorecard ▶️ https://t.co/Gcv5Cq5nOi#TATAWPL | #MIvDC pic.twitter.com/L1IGiCAEmg
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 20, 2023
आखिरी दो मुकाबले करेंगे नम्बर वन पोजिशन का फैसला
दरअसल WPL 2023 में पांच टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें पुरुष आईपीएल की तरह प्लेऑफ नहीं होगा। लीग राउंड के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल में जाएगी। वहीं नंबर दो और नंबर तीन की टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इस मैच की विजेता टीम फाइनल में पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम से भिड़ेगी। इस लिहाज से टॉप पर रहने वाली टीम को फायदा मिलेगा। इसलिए नंबर एक की पोजीशन के लिए भी जंग है जो इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जारी है। सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की और उसके 10 अंक हो गए। हालांकि, मुंबई इंडियंस के भी पांच जीत के बाद 10 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट में दिल्ली आगे है।
LLC 2023: वर्ल्ड जायंट्स को हराकर एशिया लायंस बनी चैम्पियन
दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को बुरी तरह हराया
उस लिहाज से पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम मुंबई को पछाडक़र नंबर एक पर पहुंच गई। अब दोनों टीमों को मंगलवार को अपना आखिरी-आखिरी लीग मैच खेलना है। आज जो भी टीम जीतेगी वो टॉप पर रहते हुए WPL 2023 के फाइनल में जाएगी। मुंबई का सामना आरसीबी से होगा तो दिल्ली के सामने यूपी की चुनौती होगी। यूपी अगर यहां जीतती भी है तो उसके लिए दूसरे स्थान पर पहुंचना मुश्किल है। उसके लिए बड़ी जीत चाहिए होगी। वहीं अगर मुंबई को आरसीबी से हार मिलती है और दिल्ली यूपी को हरा देती है तो लगातार टॉप पर रहने वाली मुंबई की टीम सीधे फाइनल में जाने का मौका गंवा देगी और उसे एलिमिनेटर खेलना होगा।