Motera Stadium में इंग्लैंड के भारत दौरे पर होंगे T-20 और टेस्ट मैच
नई दिल्ली: दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम Motera Stadium अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है। मोटेरा में सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में अगले साल भारत और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट और पांचों टी-20 मैच खेले जाएंगे। इसके लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने तैयारी शुरू कर दी है।
7 फरवरी से होगी इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरुआत
GCA के सूत्रों ने बताया है कि पहला टेस्ट 7 फरवरी से शुरू होगा। वहीं, 24 फरवरी से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के Motera Stadium में खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। जबकि, चौथा टेस्ट भी सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ सभी 5 टी-20 भी इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
UEFA Champions League में नस्लवाद, खिलाड़ियों ने छोड़ा मैदान, मुकाबला स्थगित
इंग्लैंड की टीम फरवरी में भारत का दौरा करेगी
सीरीज में 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 खेले जाएंगे। मोटेरा के सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम (Motera Stadium) में एक लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इंग्लैंड टीम अगले साल जनवरी में श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम 2 टेस्ट मैच खेलेगी। ये सभी मैच दर्शकों के बिना गाले स्टेडियम में खेले जाएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट (ECB) बोर्ड ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। यह दौरा मार्च में होना था, लेकिन वार्म अप मैचों के बाद कोविड-19 के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। इसे अब पुन निर्धारित किया गया है। ये सीरीज ICC टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी।
Bajrang Punia और वलारिवन बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए 5 टी-20 मैच की सीरीज
इससे पहले BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा था कि इंग्लैंड अपने दौरे पर भारत के खिलाफ 5 टी-20, 3 वन-डे और 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। गांगुली ने कहा, अगले साल भारत में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के जरिए कोहली और उनकी टीम को तैयारी का पूरा मौका मिल सकेगा।