World Test Championship: अंक तालिका में पाकिस्तान और भारत टॉप-2 टीम, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पिछड़ी

0
68
World Test Championship Pakistan and India top-2 teams in points table, England and Australia backward latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC

नई दिल्ली। एशेज सीरीज में धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर लगे जुर्माने और महत्वपूर्ण अंक गवांने के बाद World Test Championship की अंक तालिका में बदलाव देखा गया है। पूरी श्रृंखला में इंग्लैंड को धीमी ओवर गति के लिए दंड के रूप में 19 अंक तथा ऑस्ट्रेलिया को 10 अंक का नुकसान हुआ है। आईसीसी द्वारा नए नियम के तहत काटे गए अंकों के कारण दोनों टीमें डब्लूयटीसी स्टैंडिंग में और नीचे खिसक गई है।

IND vs WI 1st T-20 Live: वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी; तिलक और मुकेश करेंगे डैब्यू

WTC में मैच जीतने पर मिलते है 12 अंक

World Test Championship में 1 टेस्ट मैच जीतने पर प्रत्येक टीम को 12 अंक दिये जाते है। वहीं, मैच अगर ड्रॉ होता है तो, दोनों टीमों को 4-4 अंक प्राप्त होते है। हारने पर किसी भी टीम को कोई अंक नहीं दिया जाता है। आमतौर पर हर टीम को मैच के प्रत्येक दिन 90 ओवर फेंकने की आवश्यकता होती है। अगर ऐसा नहीं होता है तो, टीम पर जुर्माना लगाया जा सकता है। 13 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित किये गए आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में टेस्ट में ओवर-रेट के नियम में संशोधन किये गए थे। जिन्हें वर्तमान में डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत से लागू किया गया।

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज Manoj Tiwari ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से सन्यास

भारत और पाकिस्तान को हुआ फायदा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया द्वारा गवांए गए महत्वपूर्ण अंकों के कारण WTC स्टैंडिंग में एशिया की 2 सबसे मजबूत टीम भारत और पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने तथा भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1-0 से सीरीज जीतने के बाद, World Test Championship की अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर कबिज होने का मौका मिला है।

Australia Open: लय में लौटती दिख रही सिंधु; क्वार्टर फाइनल में पहुंची, श्रीकांत का भी विजयी अभियान जारी

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद WTC स्टैंडिंग में 100 प्रतिशत जीत के साथ 24 अंक प्राप्त किये है। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में कड़ी टक्कर देने के बाद 4 विकेट से पराजित किया था। वहीं, दूसरे मैच में पाकिस्तान ने मेजबान श्रीलंका पर एक पारी और 222 रन की रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी।

The Hundred: दो गेंदों में 2 विकेट चटकाए, फिर खाई जमकर मार; लेकिन भारत को सतर्क कर गए शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान की चिर प्रतिद्वंदी टीम भारत ने WTC स्टैंडिंग में 66.66 प्रतिशत जीत के साथ 16 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है। टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1-0 से सीरीज जीतकर World Test Championship 2023-25 के ​​अभियान की शानदार शुरुआत की है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच पारी और 141 रन से जीता था। वहीं दूसरे मैच कों बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था और दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर धीमी ओवर रेट के लिए लगा जुर्माना, WTC के महत्वपूर्ण अंक भी गवांए

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हुआ भारी नुकसान

प्रतिबंधों से पहले एशेज सरीज 2-2 से ड्रॉ होने के बाद WTC स्टैंडिंग में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के 28-28 अंक मिलने थे। लेकिन, आईसीसी द्वारा की गई अंको की कटौती के बाद, World Test Championship की अंत तालिका में ऑस्ट्रेलिया 30 प्रतिशत तक तथा इंग्लैंड 15 प्रतिशत तक गिर गई है। 10 अंक के नुकसान के बाद अब कंगारूओं को 30 प्रतिशत जीत के साथ 18 अंक प्राप्त है और वह तीसरे स्थान पर बने हुए है।

ICC Test Rankings: एशेज़ के बाद टॉप-10 में जबरदस्त उथल-पुथल; लेकिन, विलियमसन-अश्विन अब-भी नंबर-1

वहीं, 19 अंकों का भारी नुकसान उठाने के बाद इंग्लैंड को 15 प्रतिशत जीत के साथ 9 प्राप्त हुए है। इंग्लिश टीम अब इस अंक तालिका में वेस्ट इंडीज(16.67 जीत प्रतिशत और 4 अंकों) से भी पीछड़ गई है। पाकिस्तान से अपने घरेलू मैदान पर 2-0 से करारी शिकस्त झेलने के बाद श्रीलंका 0 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है। इसके अलावा बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को अभी अपना World Test Championship का अभियान शुरु करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here