World Cup Qualifiers: आज आखिरी मैच, श्रीलंका के सामने सम्मान बचाने उतरेगी वेस्टइंडीज

0
259
World Cup Qualifiers finishing match today sl vs wi, updates and records, pitch report and possible playing XI
Advertisement

हरारे। World Cup Qualifiers: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर का आखिरी मैच आज वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। मैच का आयोजन जिम्बाब्वे के बुलवायो स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर किया जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। दोनों मजबूत टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच के नतीजे से कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है। एकतरफ जहां श्रीलंका की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले ही विश्वकप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम पहली बार इसके लिए सिलेक्ट नहीं हो पाई है।

Wimbledon 2023: बड़ा उलटफेर, लियाम ब्रॉडी ने कैस्पर रूड को हराकर किया बाहर

नंबर 1 टीम बनी रहेगी श्रीलंका

अपने आखिरी मैच के नतीजे के बावजूद श्रीलंका के सुपर सिक्स अंक तालिका में शीर्ष पर रहने की पूरी संभावना है। अब तक अपने सभी छह मैच जीतने के बाद, दासुन शनाका की टीम निस्संदेह टूर्नामेंट की बेहतरीन टीम रही है। World Cup Qualifiers के आज के मैच में वे जिम्बाब्वे पर नौ विकेट से मनोबल बढ़ाने वाली जीत के बाद खेल में उतरेंगे।

IND vs WI: टीम इंडिया को बड़ा झटका, रिंकू सिंह से टकराकर घायल हुआ तूफानी गेंदबाज

सम्मान बचाने के लिए खेलेगी वेस्टइंडीज

दूसरी ओर, शाई होप के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज टीम गौरव के लिए खेल रही है और अपने World Cup Qualifiers के आखिरी गेम में उसके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। ब्रैंडन किंग के शतक के बाद उन्होंने अपने पिछले गेम में ओमान को सात विकेट से हराया।

MS Dhoni: आज 42 साल के हुए धोनी, रांची का माही जो बन गया ‘कैप्टन कूल’

अब तक दोनों टीमों में रहा है कांटे का मुकाबला

वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 64 बार आमना-सामना हुआ है। श्रीलंका ने इनमें से 30 मुकाबलों में बाजी मारते हुए जीत दर्ज की है। वेस्टइंडीज ने इस दौरान 31 मुकाबले अपने नाम किए हैं। हालांकि World Cup Qualifiers में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में श्रीलंका का पलड़ा भारी माना जा रहा है।

World Cup Qualifier: डी लीडे के दम पर नीदरलैंड की विश्व कप में एंट्री, स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया

तेज गेंदबाजों में मिलेगी मदद, टॉस जीतने वाली टीम चुनेगी गेंदबाजी

हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैच आम तौर पर बल्लेबाजों के पक्ष में होते हैं। हालांकि मैच के दौरान गेंदबाजों को भी कुछ सहायता मिलती है। World Cup Qualifiers के आज के मैच में भी तेज गेंदबाजों को नई गेंद से सतह से अच्छी उछाल मिलने की उम्मीद है। गेंदबाजों को मैच की शुरुआत में नई गेंद से स्विंग भी मिल सकती है। मैच के साथ पिच थोड़ी धीमी हो सकती है और धीमी गेंदबाजी से बल्लेबाज परेशान हो सकते हैं। इस पिच पर स्पिनर्स की अहम भूमिका होगी। कप्तान यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं।

Canada Open 2023: लक्ष्य और सिंधु ने बनाई प्री-क्वाटरफाइनल में जगह, प्रणीथ और शिवानी को मिली हार

World Cup Qualifiers के आज के मैच में दोनों की संभावित प्लेइंग XI

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना।

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शमर ब्रूक्स, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, यानिक कारिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here