World Cup 2023: आज नीदरलैंड को हराकर टेबल टॉप करने उतरेगी साउथ अफ्रीका, ऐसी है संभावित प्लेइंग XI

0
78
World Cup 2023 sa vs ned match today, south Africa eyeing to top the poins table, know possible playing xi

धर्मशाला। World Cup 2023 में अब तक खेले गए 14 मुकाबलों के बाद सिर्फ तीन टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने एक भी मैच नहीं हारा है। इसी में एक टीम साउथ अफ्रीका है जिनका अगला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर आज होगा। ये मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इस मैच में अफ्रीकी टीम की नजर लगातार तीसरी जीत पर होगी जिससे वह प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर सके। वहीं नीदरलैंड्स टीम की नजर एक बड़ा उलटफेर करने पर होगी हालांकि उन्होंने अब तक खेले 2 मैचों में हार का सामना किया है।

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने चखा जीत का स्वाद, श्रीलंका को 5 विकेट दी मात

धर्मशाला की पिच का हाल

World Cup 2023 का साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच यह मुकाबला धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो वह तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। पिच से एक समान बाउंस देखने को मिलता है ऐसे में यदि बल्लेबाज शुरुआत में खुद को थोड़ा समय देता है तो उसके लिए रन बनाना आसान हो जाता है। वहीं खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनर्स भी थोड़ा प्रभावी दिख सकते हैं। अब तक इस मैदान पर 6 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 4 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। डे-नाइट होने वाले इस मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम ओस को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है। धर्मशाला के स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 229 रनों के करीब का देखने को मिला है।

Olympic 2028 में क्रिकेट की एंट्री, 4 नए खेलों को भी किया शामिल

बारिश से खेल में पड़ सकता खलल

धर्मशाला के मैदान पर होने वाले World Cup 2023 के इस मुकाबले के मौसम को लेकर बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान लगभग 50 फीसदी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसमें दोपहर 2 से 4 बजे तक मौसम अधिक खराब रहने की उम्मीद है। ऐसे में बारिश होने से फील्डिंग करने वाली टीम को कुछ समस्या का सामना जरूर करना पड़ सकता है। मैच के दौरान धर्मशाला में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

World Cup 2023: टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह तय!, बन रहे है ये आसान समीकरण

हेड टू हेड रिकॉर्ड मे आगे है साउथ अफ्रीका

नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखा जाए तो अब तक दोनों ही टीमों के बीच वनडे में 7 बार भिड़ंत देखने को मिली है, जिसमें अफ्रीका ने 6 में जीत हासिल की है जबकि एक मुकाबला बिना परिणाम के खत्म हो गया। वहीं वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें 3 बार साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला गया है और सभी में अफ्रीका ने जीत हासिल की है। World Cup 2023 में  नीदरलैंड्स ने अपने शुरुआती दोनों मैच हारे है।

World Cup 2023: अफगानिस्तान की रिकॉर्ड जीत के बाद अंक तालिका में उथल-पुथल, इन टीमों के बुरे हाल

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में अब तक का प्रदर्शन ऐसा रहा

साउथ अफ्रीका ने वनडे World Cup 2023 में काफी शानदार शुरुआत की थी। टीम ने अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला और 102 रनों से जीत दर्ज की। इसके अलावा टीम ने अपना दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और 134 रनों से विशाल जीत दर्ज की। वहीं नीदरलैंड्स ने अपने शुरुआती दोनों मैच हारे है।

World Cup 2023: श्रीलंका को बड़ा झटका, कप्तान दसुन शनाका चोट के चलते विश्व कप से बाहर

World Cup 2023 में आज के मैच की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ‘डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, रायन क्लाइन, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here