लखनऊ। World Cup 2023 के एक अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को 7 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल की अपनी दावेदारी और मजबूत कर दी है। नीदरलैंड ने अफगानिस्तान को 180 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे अफगान टीम ने 31-3 ओवर्स में 3 विकेट खोकर ही हांसिल कर लिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान के 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार के साथ 8 अंक हो गए हैं। साथ ही अंक तालिका में अब अफगानिस्तान पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए 5वें स्थान पर पहुंच गया है। पाक टीम अब 7 मैचों में 3 जीत और 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
रहमत शाह ने ठोका अर्धशतक
रहमत शाह ने मैच में अफगानिस्तान के लिए 52 रनों की पारी खेली। वे साकिब जुल्फिकार का शिकार बने। World Cup 2023 में रहमत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वे अफगानिस्तान के सबसे सफल बैटर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 36, पाकिस्तान के खिलाफ 77 और श्रीलंका के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली थी। नीदरलैंड के खिलाफ रहमत ने टूर्नामेंट का अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। इसी के साथ उन्होंने वनडे करियर की 26वीं फिफ्टी पूरी की। उनके वनडे में 35 सौ वनडे रन भी पूरे हो गए हैं। शाह ने कप्तान शहीदी के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 बॉल पर 50 रनों की पार्टनरशिप की।
#AFGvsNED #NEDvAFG #CWC23 #RahmatShah
Rahmat Shah in last few Innings :
36 vs England
77* vs Pakistan
62 vs Sri Lanka
52 vs NetherlandsFrom Building Partnerships to Winning Games, He’s the Backbone of Afghanistan Middle Order. pic.twitter.com/4pe6YNEpfT
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) November 3, 2023
पावरप्ले में अफगानिस्तान का स्कोर 50 के पार
World Cup 2023 के इस मुकाबले में 180 रनों का पीछा करने उतरी अफगान टीम ने बेहतर शुरूआत की। पहले पावर प्ले में टीम ने 55 रन बना लिए थे। हालांकि इस दौरान उनका एक विकेट भी गिरा। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 10 रन बनाकर लॉगन वान बीक का शिकार बने। 27 रनों पर पहला झटका लगने के बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन टीम की रन रेट कम नहीं होने दी। यही कारण रहा कि 10वें ओवर की समाप्ति तक अफगानिस्तान के खाते में 55 रन जुड़ चुके थे।
Saqib Zulfiqar dismisses Rahmat Shah for 52 runs.
Afghanistan at 129/3 in 22.4 overs. 🏏👏
.
.
.#AFGvsNED#NEDvsAFG#cricket #worldcup2023india #cricketworldcup #CWC23#icccricketworldcup2023 pic.twitter.com/znFfgIvChZ— Cricket8 (@C8Cricket8) November 3, 2023
नीदरलैंड ने 179 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम अफगानिस्तान की शानदार गेंदबाजी के चलते 46.3 ओवर्स में महज 179 रनों पर सिमट गई। जीत के लिए अफगानिस्तान को 180 रनों का लक्ष्य मिला। नीदरलैंड के लिए साइब्रांड ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली। जबकि ओडवड ने 42 और ओकरमन ने 29 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा सिर्फ वन डर मर्व (11 रन) और आर्यन दत्त (10 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। नीदरलैंड के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। कप्तान एडवर्ड्स तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने सर्वाधिक तीन और नूर अहमद ने दो विकेट लिए। मुजीब को एक विकेट मिला।
Netherlands won the toss and elected to bat first 🏏
Who will come out on top in Lucknow’s final #CWC23 fixture?#NEDvAFG 📝: https://t.co/W1RK62yvww pic.twitter.com/mkpvfab74g
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 3, 2023
नीदरलैंड ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी चुनी
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लखनऊ के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी होता है। नीदरलैंड की टीम एक बदलाव किया गया। ओपनर विक्रमजीत सिंह की जगह वेस्ले बर्रेसी को टीम में जगह मिली। वहीं अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी ने नवीन उल हक की जगह नूर अहमद को प्लेइंग इलेवन में जगह दी।
अफगानिस्तान की टीम World Cup 2023 में अभी तक खेले छह मैच में तीन जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। उसकी नजर चौथी जीत पर है। वहीं, नीदरलैंड ने छह मैच में दो जीते हैं और वह आठवें नंबर पर है। दोनों टीमों के पास अभी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। लेकिन यह अब बाकी मैचों में जीत और आंकड़ों की बाजीगरी पर निर्भर करेगा।
World Cup 2023: दोनो टीमों की प्लेइंग-11
नीदरलैंड: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगन वान बीक, रूलोफ वान डेर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।