World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में दो बदलाव तय, इन पर लग सकता है दांव

0
70
World Cup 2023 ind vs nz big match tomorrow, in absence of hardik pandya changes will be seen in playing xi, who will get chance

धर्मशाला। World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले मैच में हार्दिक पांड्या भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे और उन्हें रिकवर होने में अभी वक्त लगेगा। लेकिन हार्दिक पांड्या के बाहर होने की वजह से टीम इंडिया का सारा बैलेंस खराब हो गया है। वर्ल्ड कप में चार मैच जीतने के बाद भारत को प्लेइंग 11 में कम से कम दो बदलाव करने को मजबूर होना पड़ेगा। हालांकि हार्दिक पांड्या के नहीं खेलने की वजह से मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव के प्लेइंग 11 में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है। आर अश्विन को भी तीन मैच के बाद खेलने का मौका मिल सकता है।

World Cup 2023: रन बनाने में रोहित से आगे निकले रिजवान, बन गए नं. वन

सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है फिनिशर की भूमिका

World Cup 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर टीम मैनेजमेंट में अब तक पत्ते नहीं खोले हैं। चूंकि भारत को अब फिनिशर के रूप में अब एक प्रोपर बल्लेबाज उतरना होगा इसलिए गेंदबाजी के विकल्प भी कम हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव के हालिया फॉर्म को देखते हुए नंबर 6 पर उनके खेलने की संभावना है। शार्दुल ठाकुर अब तक फॉर्म में दिखाई नहीं दिए हैं और उन पर टीम मैनेजमेंट पूरे 10 ओवर डालने का जिम्मा नहीं दे सकता है। इसलिए मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।

World Cup 2023: आज डबल हेडर वीकेंड, पहली जीत के लिए श्रीलंका का सामना नीदरलैंड से; ऐसी होगी प्लेइंग XI

अश्विन को भी मिल सकता है मौका

भारत के लिए न्यूजीलैंड का मुकाबला World Cup 2023 में अब तक की सबसे कठिन चुनौती होने वाला है। न्यूजीलैंड की टीम भी चार मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 पर बनी हुई है। अगर भारत गेंदबाजी और बैटिंग में बैलेंस बनाए रखना चाहता है तो आर अश्विन का खेलना भी एक विकल्प हो सकता है। ऐसे में जडेजा को नंबर 6 पर शिफ्ट किया जा सकता है। नंबर 7 पर शार्दुल बल्लेबाजी करेंगे जबकि अश्विन नंबर 8 पर खेलेंगे। अश्विन के खेलने से भारत की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर जरूर होगी लेकिन टीम के पास गेंदबाजी के 6 विकल्प भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here