World Cup 2023: हार्दिक चोटिल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर

0
188
World Cup 2023 Hardik injured, out of the match against Bangladesh; Bangladesh scored 256 runs

पुणे। World Cup 2023 में भारत के लिए एक परेशानी की खबर आई। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। हार्दिक को गेंदबाजी कराते समय बाएं पैर के टखने पर चोट लगी, जिसके कारण वे पिच पर ही लेट गए और यहां से उन्हें मेडीकल टीम स्कैन के लिए ले गई। पांड्या बाकी मैच में मैदान पर नहीं उतरे। अभी उनके स्कैन की रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि वो अगले मैच में खेल पाएंगे या नहीं।

मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 257 रन का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, बांग्लादेश के लिए तंजिद हसन और लिटन दास ने अर्धशतकीय पारी खेली।

Qatar Masters 2023: कार्तिकेयन ने विश्व नंबर-1 कार्लसन को दी मात, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

चोटिल पांड्या के जगह विराट ने डाली गेंद

बांग्लादेश के खिलाफ 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कराते हुए चोटिल हो गए। जिसमें उनके बांए पैर का टखना मुडा और वे दर्द से कहराते हुए क्रीज पर लेट गए। इस घटना के तुरंत बाद मेडीकल टीम मैदान पर आई और हार्दिक की चोट को देखते हुए उन्हें वहीं से स्कैन के लिए ले गई। बची हुई तीन गेंदों के लिए कप्तान राहित शर्मा ने विराट कोहली को चुना। विराट ने वन-डे क्रिकेट में 6 साल बाद गेंदबाजी की है। स्कैन के बाद यह पता चल जाएगा की हार्दिक World Cup 2023 में खेलना जारी रखेंगे या उनका सफर यहीं समाप्त हो जाएगा ?

World Cup 2023: आज भारत फिर बनेगा नंबर वन!, लेकिन सिर्फ जीत नहीं; रन रेट पर भी देना होगा ध्यान

तंजिद और लिटन की फिफ्टी

World Cup 2023 के अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस फैसले को टीम के ओपनर तंजिद हसन और लिटन दास ने सही साबित किया और 88 गेंदों में 93 रन जोड़कर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। तंजिद 43 गेंदों में 51 रन बनाकर कुलदीप की फिरकी में फंसे और एलबी आउट हो गए। वहीं, लिटन भी 82 गेंदों में 66 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए।

World Cup 2023: कीवियों ने किया कमाल, दूसरी सबसे बड़ी जीत का बनाया रिकॉर्ड

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट

पहला विकेट- तंजिद हसन (51 रन)- 15वें ओवर की चौथी गेंद मेें तंजिद कुलदीप की फिरकी में फंसे और एलबी आउट हो गए।

दूसरा विकेट- नजमुल हसन शांतो (8 रन)- 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने शांतो को एलबी आउट किया।

तीसरा विकेट- मेहदी हसन मिराज (3 रन)- 25वें ओवर की पहली बॉल पर सिराज ने मिराज को विकेटकीपर केएल राहुल द्वारा शानदार कैच आउट कराया।

चौथा विकेट- लिट्‌टन दास (66 रन)- 28वें ओवर की चौथी बॉल पर लिटन रवींद्र जडेजा की फिरकी में फंसकर गिल केे हाथों कैच आउट हुए।

पांचवां विकेट- तौहीद हृदॉय (16 रन)- 38वें ओवर की दूसरी बॉल पर शार्दूल ठाकुर ने तौहिद को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।

छठा विकेट- मुशफिकुर रहीम (38 रन)- 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकर को जडेजा के हाथों कैच कराया।

सातवां विकेट- नसुम अहमद (14 रन)- 47वें ओवर की 5वीं गेंद पर मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया।

आठवां विकेट- महमदुल्लाह (46 रन)- 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने शानदार बोल्ड कर अपनी दूसरी सफलता हासिल की।

World Cup 2023 में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here