मुंबई। World Cup 2023 का 39वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज खेला जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाएगा। वहीं, अफगानिस्तान की नजर एक और उलटफेर करके सेमीफाइनल की रेस में बने रहने पर रहेगी। कंगारू टीम लगातार 5 मैच जीतकर बेहतरीन फॉर्म में है और टीम को सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए महज एक जीत की दरकार है। वहीं, दूसरी ओर इस मेगा इवेंट में अपने खेल से हर किसी को दीवाना बनाने वाली अफगानिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ पर ब्रेक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
World Cup 2023: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, विश्व कप में पहली बार श्रीलंका को दी मात
मुंबई की पिच का मिजाज
वानखेड़े स्टेडियम हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है। वानखेड़े स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कहा जाता है। यहां पर छक्के-चौके की बरसात देखने को मिल सकती है। हालांकि, मुकाबला शाम में होना है तो ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए टॉस अहम रहने वाला है। World Cup 2023 में इस मैदान पर पहली पारी में काफी बड़े स्कोर देखने को मिले हैं, लेकिन दूसरी पारी में टीमें रन बनाने के लिए जूझती नजर आई हैं। भारत ने तो श्रीलंका को यहां 55 रन पर ही ऑल आउट कर दिया था और खुद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए थे।
World Cup 2003: शाकिब ने मैथ्यूज को किया ’टाइम आउट’, इतिहास में दर्ज हुआ विवाद
क्या कहते हैं आंकड़े?
World Cup 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वानखेड़े ने अब तक कुल 32 वनडे मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 17 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 15 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस कोई बहुत बड़ा रोल नहीं प्ले करता है। हालांकि, दूसरी पारी में ओस को देखते हुए टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।
दोनों टीमें बेहतरीन फॉर्म में
ऑस्ट्रेलिया World Cup 2023 में शुरुआती 2 मुकाबले हारने के बाद बैक टू बैक पांच मैच जीतकर बेहतरीन फॉर्म में है। उसके 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार के बाद 10 पांइट्स हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। आखिरी मुकाबले में टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पटखनी दी थी। बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर बोला है। वहीं, गेंद से एडम जम्पा ने खूब कमाल दिखाया है। दूसरी तरफ अफगान टीम ने इस वर्ल्ड कप में तीन पूर्व चैंपियन इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों को हराया है। टीम के 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार के बाद 8 पॉइंट्स हैं, और वो छठे नंबर पर है।
Virat Kohli ने जन्मदिन पर जड़ा 49वां शतक, क्या वर्ल्ड कप में पूरा करेंगे अर्धशतक!
आज मैक्सवेल और मार्श करेंगे वापसी
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अब पूरी तरह फिट हैं। वो आज अफगानिस्तान के खिलाफ खेल सकते हैं। मैक्सवेल 30 अक्टूबर को गोल्फ कार्ट से फिसलकर गिर गए जिस वजह से वो चोटिल हो गए थे। वो पिछला मैच इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। वहीं मिचेल मार्श भी टीम के साथ जुड़ गए हैं, वो भी इंग्लैंड के खिलाफ नहीं थे। मार्श निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया चले गए थे, लेकिन अब वो लौट आए हैं।
World Cup 2023: पाक ने बिगाड़े सेमीफाइनल के समीकरण, चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड-अफगान टीम से टक्कर
World Cup 2023 में आज के मैच की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल/ कैमरन ग्रीन, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और फजलहक फारूकी।