World Cup 2023: करो या मरो के इरादे से नीदरलैंड का मुकाबला करेगा अफगानिस्तान, ऐसी होगी प्लेइंग XI

0
67
World Cup 2023 afg vs ned, do or die match for afganistan, updates and records, possible playing xi

लखनऊ। World Cup 2023 का रोमांच अपने चरम पर है और फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक और रोमांचक मुकाबला आज अफगानिस्तान और नीदलैंड्स के बीच अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाने के लिए ये मैच बहुत ही अहम मैच है। वर्ल्ड कप 2023 में इस मैदान पर यह आखिरी मुकाबला भी होगा। इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानिस्तान के हौंसले बुलंद हैं। वह सेमीफाइनल में जगह बनाने का प्रबल दावेदार है। वहीं नीदरलैंड भी अच्छी लय में है। ऐसे में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

World Cup 2023: भारत की जीत से पाकिस्तान की उम्मीदें बढ़ी, अंकतालिका में फिर उलटफेर

हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 9 वनडे खेले गए हैं। अफगानिस्तान ने 7 और नीदरलैंड ने 2 मैच जीते। वहीं वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमों के बीच मैच नहीं खेला गया है। अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच आखिरी वनडे पिछले साल जनवरी में खेला गया था। जिसमें अफगानिस्तान 75 रन से जीता था। अगर अफगान टीम को  आज World Cup 2023 के इस मुकाबले में जीत मिलती है, तो उसकी नीदरलैंड के खिलाफ लगातार 5वीं वनडे जीत होगी। नीदरलैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में आखिरी बार जीत साल 2012 में मिली थी।

World Cup 2023: भारत की सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री, श्रीलंका को 302 रनों से रौंदा

गेंदबाजों को मिल सकती है मदद

लखनऊ की पिच गेंदबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं। यहां स्पिनर्स बल्लेबाजों पर कहर ढाते हैं। गेंदबाजों के खिलाफ इकाना की पिच पर रन बनाना इतना आसान नहीं है। रात में इकाना की पिच पर रन बनाना और भी मुश्किल काम हो जाता है। इसी वजह से ही टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है। इसी कारण से टॉस यहां हमेशा से ही अहम रोल अदा करता है। लखनऊ के इकाना मैदान पर World Cup 2023 का भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया था। तब टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए 229 रन ही बना पाई थी। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद नहीं है।

World Cup 2023: आज कोहली का बल्ला चला तो होगा धमाल, ध्वस्त होंगे कई रिकॉर्ड

क्या कहते हैं आंकड़े?

World Cup 2023 में आज अफगानिस्तान और नीदलैंड्स का मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में होगा। लखनऊ के इस मैदान ने अब तक कुल 13 वनडे मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 4 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, चेज करने वाली टीम ने 9 मैचों में मैदान मारा है। यानी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला इस ग्राउंड पर ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। दूसरी पारी में ओस भी अहम रोल प्ले करेगी इस बात को कप्तान को ध्यान में रखना होगा।

World Cup 2023: अंकतालिका में टॉप-4 में बड़ा बदलाव, टीम इंडिया को नुकसान; लेकिन महज चंद घंटों के लिए!

बेहतरीन फॉर्म में अफगानिस्तान

World Cup 2023 में अफगानिस्तान की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। टीम ने अपने पिछले दो मैचों में लगातार जीत का स्वाद चखा है। पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से पीटा था। गेंदबाजी के साथ-साथ टीम के बल्लेबाज भी शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं।

World Cup 2023: रन बनाने में रिजवान ने कोहली को पछाड़ा, गेंदबाजों में शाहीन भी बुमराह से आगे निकले

World Cup 2023 में आज के मैच की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक ।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, वेज्ली बारेसी, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, लॉगन वान बीक, शरीज अहमद, पॉल वान मीकरन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here