दुबई। Women’s World Cup 2025 : आईसीसी ने 30 सितंबर से भारत में होने वाले विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है। नए शेड्यूल के अनुसार, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब वर्ल्ड कप का कोई मैच नहीं होगा। यहां होने वाले मैचों को नवी मुंबई स्थित डी वाई पाटिल स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। इनमें भारत और श्रीलंका के बीच ओपनिंग मैच और दूसरा सेमीफाइनल जैसे मैच शामिल हैं।
R Ashwin ने बताई रिटायरमेंट की असली वजह, कहा-‘मैं बैंच पर बैठे-बैठे थक चुका था’
दरअसल, कर्नाटक सरकार ने वहां के स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने की मंजूरी नहीं दी। आरसीबी की विक्ट्री सेरेमनी में हुए हादसे पर बनी जांच कमेटी ने स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए ठीक नहीं माना है। इसी के बाद से इस बात की आशंका खड़ी हो गई थी कि चिन्नास्वामी में होने वाले Women’s World Cup 2025 के मैचों को दूसरे स्टेडियमों में शिफ्ट किया जा सकता है। इससे पहले घरेलू टी-20 लीग महाराजा ट्रॉफी को मैसूर शिफ्ट कर दिया गया।
Rinku Singh ने तूफानी बैटिंग से उड़ाया गर्दा, एशिया कप से पहले जड़ा विस्फोटक शतक
जांच आयोग ने उठाए थे सवाल
आरसीबी की विक्ट्री परेड के हादसे के बाद बने जांच आयोग ने कहा था कि 32,000 दर्शकों की क्षमता वाला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, जो सिर्फ 17 एकड़ में फैला है, बड़े आयोजनों के लिए ठीक नहीं है। साथ ही ये सलाह भी दी थी कि ऐसे मैचों को ज्यादा जगह और बेहतर सुविधाओं व पार्किंग वाले स्थानों पर कराया जाए।
Jaipur Sports : एमजीडी स्कूल में इंटर हाउस खेल प्रतियोगिता शुरू, 3 दिन चैंपियन बनने की होड़
अब डी वाई पाटिल स्टेडियम में होंगे मुकाबले
ICC ने बेंगलुरु की जगह अब मुंबई को Women’s World Cup 2025 की मेजबानी का 5वां वेन्यू बनाया है। टूर्नामेंट में 28 लीग और 3 नॉकआउट मैच होंगे। नए शेड्यूल के अनुसार, मुंबई, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोलंबो में खेले जाएंगे। वहीं, पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में (पाकिस्तान के पहुंचने पर निर्भर) और दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को मुंबई में होगा। फाइनल 2 नवंबर को नवी मुंबई या कोलंबो में खेला जाएगा।