Women’s T20 World Cup: टीम इंडिया आज करेगी अपने अभियान का आगाज, न्यूजीलैंड से होगा सामना

0
245
Women's T20 World Cup
Advertisement

अबू धाबी। Women’s T20 World Cup में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। टूर्नामेंट में यह दोनों टीमों का पहला मैच होगा। इस मैच का आयोजन आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले से पहले कमाल के फॉर्म में नजर आ रही है। टीम इंडिया इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने वल्र्ड कप शुरू होने से पहले अपने दोनों वॉर्मअप मैचों को जीता है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम कुछ खास फॉर्म में नहीं है। उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने क्लीन स्वीप किया है। भारत और न्यूजीलैंड के टीम साल 2009 से टी20 मैच खेल रही है। ऐसे में आइए दोनों टीमों के हेड टू हेड के आंकड़े पर एक नजर डालते हैं।

IND vs BAN: भारत की ‘महा विजय’ से इंग्लैंड को लगी मिर्ची, पूर्व कप्तान ने लगाया नकल का आरोप

आंकड़ों के लिहाज से न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 13 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। जहां न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा पूरी तरह से भारी नजर आ रहा है। न्यूजीलैंड ने इन 13 टी20 मैचों में से 9 में जीत हासिल की है। वहीं भारतीय टीम ने सिर्फ 4 मैच अपने नाम किए हैं। भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम ने आखिरी बार साल 2022 में टी20 मैच खेला था। वहां न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रनों से मैच हराया था। हालांकि टीम इंडिया उस वक्त के बाद से काफी बदल सी गई और काफी उम्मीद है कि भारतीय टीम Women’s T20 World Cup में आज न्यूजीलैंड को हरा भी दे। हालांकि टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हलके में लेने की भूल नहीं करेगी।

Babar Azam ने छोड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी

पहले मैच में मिलेगी ऐसी पिच, पीछा करने वाली टीम को बढ़त

Women’s T20 World Cup से पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पांच महिला टी20 मैच खेले गए हैं। पहली पारी का औसत स्कोर केवल 90 है। दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि तीन मौकों पर पीछा करने वाली टीमें विजयी हुई हैं। ऐसे में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कम स्कोर वाला मुकाबला हो सकता है। बारिश का कोई खतरा नहीं है और फैंस पूरा मैच देखने के लिए तैयार हैं। टॉस जीतना और पहले गेंदबाजी करना बेहतर विकल्प होगा क्योंकि इससे पीछा करने वाली टीमों को परिस्थितियों का आकलन करने का मौका मिलेगा।

Neeraj Chopra को नए कोच की तलाश, बार्टोनिट्ज ने अनुबंध बढ़ाने से किया इनकार

Women’s T20 World Cup में इन टीमों से होगा भारत का मैच

टीम इंडिया महिला टी20 वल्र्ड कप में न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं श्रीलंका से टीम इंडिया 9 अक्टूबर को मैच खेलेगी। इसके अलावा भारतीय टीम Women’s T20 World Cup के लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 अक्टूबर को खेलेगी। बता दें कि ग्रुप स्टेज में टॉप 2 में रहने वाली टीम ही सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

IND vs AUS : 13 साल के वैभव का धमाल, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां; रचा इतिहास

Women’s T20 World Cup के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रान जोनास, लेघ कास्पेरेक, मेली केर, जेस केर, रोजमेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहु।