Babar Azam ने छोड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी

0
235
Babar Azam
Advertisement

नई दिल्ली। Babar Azam : पिछले कुछ समय से पाकिस्तान टीम में चल रहे विवादों के बीच टीम के कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बाबर ने देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैसले की जानकारी फैंस को दी। बाबर ने लिखा, ’मेरे लिए टीम की कप्तानी करना गर्व की बात थी, लेकिन इससे बोझ बढ़ रहा था। मैं पूरी तरह से अपने खेल पर फोकस करना चाहता हूं।’

बाबर भले ही इस्तीफे की वजह अपनी परफॉर्मेंस पर पड़ रहे असर को बता रहे हों लेकिन असल वजह कुछ और ही है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही पाकिस्तान टीम में विवाद शुरू हो गए थे। कई बार टीम अलग-अलग धड़ों में बंटी दिखाई दी। पीसीबी ने इसी साल Babar Azam को दोबारा कप्तान बनाया था, हालांकि उनकी कप्तानी पर कई बार सवाल उठे। पूर्व सिलेक्टर मोहम्मद वसीम ने बाबर आजम को जिद्दी बताया था।

चयनकर्ताओं के सुझाव नहीं मानते थे बाबर!

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने एक महीने पहले बाबर को लेकर कई दावे किए थे। 46 साल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ’बाबर बहुत जिद्दी था और अक्सर चयन समिति द्वारा दिए गए सुझाव का विरोध करता था।’ वसीम का ये बयान ही दर्शाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

IND vs BAN: भारत ने जीता कानपुर टेस्ट, बांग्लादेश का सीरीज में 2-0 से सफाया

Babar Azam की कप्तानी पर उठते रहे हैं सवाल

टी-20 वर्ल्ड कप-2024 से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद से ही बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। पीसीबी ने 2020 में बाबर आजम को सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाया था। बाबर की कप्तानी में टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल और 2022 के फाइनल में पहुंची थी। फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया।

हालांकि, बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बाबर आजम को वापस से व्हाइट-बॉल क्रिकेट की कप्तानी सौंपी थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पाकिस्तान भारत और अमेरिका के खिलाफ मैच हारकर ग्रुप स्टेज राउंड के बाद ही बाहर हो गई थी। इसके बाद टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। बांग्लादेश ने पिछले महीने टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हराया था।

IND vs AUS : 13 साल के वैभव का धमाल, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां; रचा इतिहास

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं

बाबर आजम इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। साल 2024 की बात करें तो Babar Azam ने टेस्ट की 6 पारियों में 113 और 19 टी-20 मैचों में 660 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल कोई वनडे नहीं खेला है।