Women’s Odi WC 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, चिन्नास्वामी स्टेडियम से छीनी जाएगी मेजबानी!

562
Women's Odi WC 2025 Bengaluru Set to Lose Hosting Rights, Kerala Likely Replacement, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Women’s Odi WC 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव हुआ है। ऑरिजिनल शेड्यूल से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बाहर कर दिया गया है और अगले एक या दो दिनों के भीतर इसकी आधिकारिक पुष्टि की जा सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में होने वाले मैचों की मेजबानी तिरुवनंतपुरम को सौंपी जा सकती है। बताते चलें कि विश्व कप 30 सितंबर-2 नवंबर तक चलेगा और टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं। हालांकि अभी तक शेड्यूल बदलने की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट के अनुसार शेड्यूल बदलने का फैसला लिया जा चुका है, क्योंकि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों के आयोजन के लिए कर्नाटक सरकार की अनुमति लेने में नाकाम रहा है।

अब चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं होंगे मैच

विश्व कप में चिन्नास्वामी स्टेडियम को कुल 5 मैचों की मेजबानी सौंपी गई थी। यहां तक कि Women’s Odi WC 2025 का सबसे पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच 30 सितंबर को यहीं पर खेला जाना था। लेकिन आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऐतिहासिक जीत के बाद 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी। उस घटना के बाद कर्नाटक सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्यादा सख्त हो गई है। बताते चलें कि इस बदलाव के कारण एशिया कप का आधा या पूरा शेड्यूल भी बदला जा सकता है।

भारत के मैचों पर पड़ेगा असर, औपचारिक ऐलान जल्द

World Cup 2023: डबल हेडर में आज PAK vs NZ पहला मुकाबला ही नॉकआउट जैसा, फिर बदलेंगी प्लेइंग XI

ऑरिजिनल शेड्यूल के मुताबिक भारतीय टीम को Women’s Odi WC 2025 के लीग स्टेज में यहां 2 मैच खेलने थे। 30 सितंबर को श्रीलंका और 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही होने वाला था, लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैचों की मेजबानी किसी दूसरे मैदान को सौंपी जा सकती है। इस मामले पर जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि चिन्नास्वामी मैदान के मैचों की मेजबानी हैदराबाद या केरल को मिल सकते हैं, लेकिन यह भी बताया गया कि केरल को मेजबानी मिलने की संभावना अधिक नजर आ रही है।

PAK vs WI: सील्स के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, वेस्टइंडीज ने 202 रनों से हराया; 34 साल बाद जीती सीरीज

चिन्नास्वामी स्टेडियम को पुलिस की नहीं मिली है मंजूरी

डीकुन्हा आयोग द्वारा चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए ‘असुरक्षित’ घोषित किए जाने के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को महाराजा टी20 ट्रॉफी को खाली स्टेडियम में करवाने का फैसला करना पड़ा। पता चला है कि उन्होंने पुलिस की मंजूरी लेने के लिए Women’s Odi WC 2025 के मैच खाली स्टेडियम में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि बीसीसीआई ने कर्नाटक क्रिकेट ऐसासिएशन को पिछले शनिवार तक आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के लिए सूचित किया था लेकिन स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार मंगलवार तक यह प्रोसेस पूरा नहीं हो पाया है।

Share this…