बेंगलुरू। WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज काफी रोमांचक अंदाज में देखने को मिला। गतविजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार होती दिखाई दी। इस मैच की आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस की टीम को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और सजीवनी संजना ने छक्का लगाने के साथ टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे, इसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी 20 ओवर में इस टारगेट को हासिल कर लिया, जिसमें टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
Captain @ImHarmanpreet led from the front in a final-ball thriller and bagged the Player of the Match award 🏆
Match Centre 💻📱 https://t.co/GYk8lnVpA8#TATAWPL | #MIvDC pic.twitter.com/xTtTA7us3E
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 23, 2024
खराब शुरूआत के बाद संभली मुंबई इंडियंस
172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने शून्य के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद यास्तिका भाटिया और नताली सिवर ब्रंट के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी देखने को मिली। नताली WPL 2024 के इस मैच में 19 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गईं। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान हरमनप्रीत ने यास्तिका के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और रनों की गति को भी धीमे नहीं पडऩे दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। यास्तिका इस मैच में 45 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुई।
WPL 2024 का आज होगा धमाकेदार आगाज, MI vs DC पहला मुकाबला
आखिरी ओवर में हुई रोमांच की हदें पार
मुंबई की टीम को 106 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था। यहां से हरमनप्रीत कौर ने अमेलिया केर के साथ मिलकर स्कोर 150 रनों तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जल्दी-जल्दी 2 विकेट हासिल कर लिए। मुंबई की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी। पहली 3 गेंदों में एक विकेट गिरने के साथ सिर्फ तीन रन ही बन सके। वहीं चौथी गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने चौका लगा दिया लेकिन 5वीं गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठी। इसके बाद आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी करने उतरी सजीवनी सजना ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेलने के साथ गेंद को छक्के के लिए पहुंचा दिया और WPL 2024 में अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी।
IPL और टी-20 विश्व कप से बाहर हुए Mohammad Shami, होगी टखने की सर्जरी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम यूपी वारियर्स के बीच मुकाबला
महिला प्रीमियर लीग 2024 एक रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार है क्योंकि आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच नंबर 2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना यूपी वारियर्स से होगा। WPL 2024 के इस मैच में स्मृति मंधाना और एलिसा हीली बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगी। मुकाबला शाम 7.30 बजे ही शुरू होगा।
IPL 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, 22 मार्च को ओपनिंग मैच में भिड़ेगी चेन्नई और बैंगलोर
WPL 2024 में आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों का फुल स्कवॉड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, इंद्राणी रॉय, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहैम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस. मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स, नादिन डी क्लर्क।
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, डैनी व्याट, वृंदा दिनेश। पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, चमारी अथापत्थु।