बेंगलुरू। WPL 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग यानी की डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन की शुरुआत से ही गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल पर अपनी पकड़ मजबूत करना शुरू कर दी है। सीजन के पहले दो मुकाबले जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली एमआई की टीम 4 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। एमआई के अलावा लीग की दूसरी टीम आरसीबी ही है जिसने एक मैच जीता है। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पहले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को धूल चटाई थी। ये दोनों टीमें फिलहाल डब्ल्यूपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में है।
Captain Harmanpreet Kaur led from the front with a well-composed knock and finished the chase in style 🔥
Watch her innings here 🎥🔽 #TATAWPL | #GGvMI
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 25, 2024
अंकतालिका में मुंबई इंडियंस बनी नंबर वन
हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस ने WPL 2024 के दूसरे सीजन का आगाज पिछले सीजन की उप-विजेता रही दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ही किया था। पहले मैच में एमआई ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। रविवार रात उनका दूसरी मुकाबला गुजरात जाएंट्स के साथ हुआ जहां उन्होंने टारगेट का पीछा करते हुए 5 विकेट से मुकाबला जीता। एमआई के खाते में इन दो लगातार जीत के साथ 4 अंक हो गए हैं और वह फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। मुंबई इंडियंस के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने में कामयाब रही है। इनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स की टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला हारकर क्रमश: तीसरे चौथे और पांचवे पायदान पर हैं।
For her all-round performance with the ball including a fine four-wicket haul, Amelia Kerr receives the Player of the Match award 🏆
Scorecard 💻📱https://t.co/K8TakIEr6g#TATAWPL | #GGvMI pic.twitter.com/pTmTDQ7Nb4
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 25, 2024
कैसा रहा मुंबई इंडियंस वर्सेस गुजरात जाएंट्स का मुकाबला?
रविवार रात खेले गए WPL 2024 के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात जाएंट्स निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। शबनीम इस्माइल ने शुरुआत से ही जीजी की बैटर्स पर अपना शिकंजा कसा हुआ था, उन्होंने कुल तीन विकेट चटकाए। वहीं मिडिल ओवर्स में अमेलिया केर ने 4 विकेट हॉल लेकर गुजरात की कमर तोड़ दी। गुजरात के लिए 9वें नंबर पर बैटिंग करने आईं तनुजा कंवर 28 रनों के साथ टॉप स्कोरर रही। 127 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी। टीम ने 50 रन के अंतर टॉप-3 बल्लेबाजों को खो दिया था। मगर तब कप्तान हरमनप्रीत कौर (46*) ने अमेलिया केर (31) के साथ टीम को संभाला और मुंबई को सीजन की दूसरी जीत 11 गेंदें शेष रहते दिलाई। अमेलिया केर को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।