T20 WC 2024: सीरीज जीतने की बाद भी टेंशन में ऑस्ट्रेलिया, विश्वकप के लिए टीम चयन बना सिरदर्द

0
96
T20 WC 2024 ever after series win Australia struggling to make team for world cup, most players are in form
Advertisement

सिडनी। T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी आखिरी टी20 सीरीज भी खेल ली है। लेकिन, अभी तक फाइनल फिफ्टीन पर बात नहीं बन पाई है। ऑस्ट्रेलिया के पास खिलाडिय़ों की कमी नहीं है। बल्कि सेलेक्शन को लेकर सिरदर्द है कि किसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में रखा जाए और किसे ड्रॉप किया जाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीता, लेकिन चयनकर्ताओं का सिरदर्द बढ़ गया, क्योंकि हर खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि कुछ अनलकी खिलाड़ी होंगे, जिनका सेलेक्शन इस साल के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं होगा।

अब तक टी20 विश्वकप के लिए कप्तान भी तय नहीं

T20 WC 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का कप्तान भी तय नहीं है। वनडे और टेस्ट सीरीज में टीम को सफलता दिलाने वाले पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा जरूर होंगे, लेकिन सवाल ये है कि कप्तानी क्या वही करेंगे या फिर मिचेल मार्श को दी जाएगी। मार्श ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में कप्तानी की थी और टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि, अन्य खिलाडिय़ों को मौका देने की वजह से उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच से बाहर रहना उचित समझा और उस स्थिति में कप्तानी मैथ्यू वेड ने की। उस मैच को भी टीम ने जीता। यहां तक कि कुछ खिलाड़ी अभी भी टीम से बाहर हैं, जो सीधे टी20 टीम में जगह बनाने के काबिल हैं।

WPL 2024: अंकतालिका में मुंबई इंडियंस टॉप पर, बाकी टीमों का ऐसा है हाल

टीम के अधिकांश खिलाड़ी अच्छे फार्म में

मैथ्यू वेड का मानना है कि T20 WC 2024 शुरू होने से कुछ महीने पहले इतने सारे खिलाडिय़ों का अच्छे फॉर्म में होना 2021 चैंपियन के लिए एक बड़ा बेनेफिट है, लेकिन उन्हें पता है कि कुछ बड़े नाम होंगे जो फाइनल में जगह बनाने से चूक जाएंगे। वेड ने तीसरे टी20 मैच के बाद कहा, आखिरी कुछ स्थानों के लिए यह कठिन होने वाला है, मैं जॉर्ज (मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली) की स्थिति से ईर्ष्या नहीं करता। मैं 15 को नहीं चुनना चाहूंगा, क्योंकि कुछ अनलकी खिलाड़ी होंगे, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि चोटें हमेशा लगी रहती हैं, जो लोग 15 से बाहर हैं उन्हें भी अवसर मिल सकते हैं, इसलिए हमें खुशी है कि हमारे पास इतनी गहराई है।

IND vs ENG: आज टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत का इंतजार, यशस्वी भी बड़ा रिकॉर्ड बनाने को बेकरार

हर स्थान के लिए दिख रहा कड़ा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर में ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर होंगे। नंबर तीन पर मिचेल मार्श का स्थान पक्का है। नंबर चार पर ग्लेन मैक्सवेल और पांच पर टिम डेविड होंगे। इनके अलावा टॉप 6 में स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट और मार्कस स्टोइनिस में से एक को T20 WC 2024 खेलने का मौका मिलेगा। वहीं, नंबर सात पर विकेटकीपर के रूप में मैथ्यू वेड और जोश इंग्लिस के बीच टक्कर होगी। इसके बाद एक स्पिनर और तीन पेसर मिचेल मार्श, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here