Women’s IPL 2020 फाइनल में आज ट्रेलब्लेजर्स से मुकाबला
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में तीसरी बार खिताब की दावेदार सुपरनोवाज
नई दिल्ली। Women’s IPL 2020 में आज फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज और स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स शारजाह में आमने-सामने होंगी। पिछले दो सीजन से लगातार खिताब जीत रही सुपरनोवाज के पास आज हैट्रिक लगाने का मौका होगा। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स फाइनल जीतकर खिताबी जीत का अपना खाता खोलना चाहेगी।
Women’s IPL 2020 फाइनल से पहले सीजन के तीसरे मुकाबले में सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स आमने-सामने हुईं थीं। रोमांचक मुकाबले में हरमनप्रीत की टीम ने मंधाना की टीम को 2 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। सुपरनोवाज की इस जीत के साथ मिताली राज की वेलोसिटी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
.@mandhana_smriti or @ImHarmanpreet ? #Trailblazers or #Supernovas?
A new champion or a hat-trick of title triumphs? We will find out tonight in the Final of #JioWomensT20Challenge
Preview by @ameyatilak https://t.co/Md6RLWH3fr pic.twitter.com/mU59KwETwb
— IndianPremierLeague (@IPL) November 9, 2020
सुपरनोवाज ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उसने 2 फाइनल समेत 4 मैच जीते और 2 हारे हैं। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 2 जीते और 3 हारे हैं। सुपरनोवाज की बल्लेबाजी जबर्दस्त फॉर्म में है। पिछले मुकाबले में उनकी ओपनर चमारी अटापट्टू ने शानदार फिफ्टी लगाते हुए 67 रन की पारी खेली थी। प्रिया पुनिया ने अहम 30 रन बनाए थे। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत ने 31 रन बनाए थे।
AUS vs IND 2020: टीम इंडिया को झटका, रिद्धिमान साहा चोटिल
सुपरनोवाज की गेंदबाजी राधा-सैल्मन के भरोसे
सुपरनोवाज के लिए राधा यादव और शकिरा सैल्मन पर गेंदबाजी का जिम्मा रहेगा। राधा और सैल्मन ने पिछले मुकाबले में 2-2 विकेट लिए थे। वहीं, अनुजा पाटिल को भी एक सफलता मिली थी। ट्रेलब्लेजर्स में बल्लेबाजी की कमान कप्तान स्मृति मंधाना के कंधों पर होगी। सुपरनोवाज के खिलाफ पिछले मुकाबले में मंधाना ने 33 रन अहम पारी खेली थी। वहीं, दीप्ति शर्मा ने 43 रन बनाए थे।
IPL 13ः फाइनल में मुंबई को चुनौती देगी Delhi, हैदराबाद बाहर
Women’s IPL 2020: शानदार फॉर्म में एक्लेस्टोन और झूलन
गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन और झूलन गोस्वामी पर अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। एक्लेस्टोन ने टूर्नामेंट में 2 मैच में 4 विकेट लिए हैं। वहीं, झूलन ने Women’s IPL 2020 टूर्नामेंट में खेले 2 मुकाबलों में 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 और दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया है। शारजाह में मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
अभी तक दोनों खिताब सुपरनोवाज के नाम
हरमनप्रीत की टीम सुपरनेवाज ने पिछले दोनों सीजन (2018, 2019) अपने नाम किए थे। पिछले सीजन में हरमन खुद टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थीं। तीन मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स को 2018 में हुए एकमात्र मैच में सुपरनोवा ने 3 विकेट से हराया था।