Women’s Cricket World Cup : भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से दी करारी शिकस्त

0
304
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला क्रिकेट विश्व कप (Women’s Cricket World Cup) के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को धूल चटाई। भारतीय महिला टीम ने 155 रनों से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज के सामने 318 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40 ओवर तीन गेंद में 162 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। डिएंड्रा डॉटिन (62) टॉप स्कोरर रहीं। भारत की ओर से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स की नई जर्सी लॉन्च

हरमनप्रीत और स्मृति ने ठोके शतक 

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए थे। टीम के लिए हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने शानदारपारी खेली। मंधान ने 119 बॉल में 123 रन बनाए। वहीं, हरमनप्रीत के बल्ले से 109 रन निकले।

IPL 2022 के लिए RCB आज करेगी अपने कप्तान का ऐलान

झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास

मैच में जैसे ही झूलन गोस्वामी ने अनीसा मोहम्मद का विकेट लिया। वो महिला विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। उन्होंने सर्वाधिक 40 विकेट चटकाए हैं। मैच में राजेश्वरी गायकवाड का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने पहले चिनेल हेनरी को LBW आउट किया, फिर आलिया एलेने को आउट भी किया। वेस्टइंडीज का पांचवा विकेट पूजा वस्त्राकर के खाते में आया। उन्होंने शेमेन कैंपबेल को 11 रन पर कैच आउट कराया। कैंपबेल का कैच राजेश्वरी गायकवाड ने पकड़ा।

Ind vs SL: डे-नाइट टेस्ट आज. टूट सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन 

वेस्टइंडीज की टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन इसके बाद मेघना सिंह और स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के चार विकेट जल्दी गिरा दिए। मेघना की गेंद पर किशिया नाइट और कप्तान स्टैफनी टेलर ने अपने विकेट गंवाए। वहीं, दोनों सलामी बल्लेबाजों को स्नेह राणा ने अपना शिकार बनाया। सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन 62 रन बनाकर आउट हुईं। उनका विकेट स्नेह राणा ने लिया। राणा ने गेंद को ऑफ स्टंप पर आगे रखा जिसपर डॉटिन ने स्वीप करने का प्रयास किया और शॉर्ट फाइन लेग पर मेघना को कैच दे बैंठी। वहीं, हेले मैथ्यूज 43 रन बनाकर सेट हो चुकी थी, लेकिन वह स्नेह की फ्लाइटेड गेंद कोल नहीं समझ पाईं और विकेटकीपर ऋचा घोष ने उनका आसान कैच लपक लिया।

पहली बार वर्ल्ड कप में भारत ने पार किया 300 का आंकड़ा

भारत के लिए स्मृति मंधाना और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। टीम इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड कप में 300 रनों का आंकड़ा पार किया है। दोनों के बीच 184 रनों की साझेदारी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here