Women’s Big Bash League: इस टीम की ओर से खेलेंगी स्मृति और दीप्ति

1235
Advertisement

नई दिल्ली। अक्टूबर से शुरू हो रहे महिला बिग बैश लीग (Women’s Big Bash League) टूर्नामेंट के लिए मौजूदा चैंपियन सिडनी थंडर ने टीम इंडिया की दो स्टार खिलाड़ी ओपनर स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में इस साल का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाली मंधाना की यह तीसरी बिग बैश टीम होगी। इससे पहले वे ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। दीप्ति ने इससे पहले कभी बिग बैश में भाग नहीं लिया है। हालांकि उन्हें टी-20 क्रिकेट खेलने का अच्छा अनुभव है।

अंतिम गेंद पर सबसे ज्यादा IPL मैच जीतने का रिकार्ड अब CSK के नाम

‘द हंड्रेड’ का भी हिस्सा रहीं है दीप्ति

दीप्ति इस साल ‘द हंड्रेड’ के पहले सीजन का हिस्सा भी थीं, जहां उन्होंने 5.26 की इकॉनोमी से बॉलिंग करते हुए 10 विकेट चटकाए थे। साथ ही वे 2019 में मंधाना के साथ इंग्लैंड में सुपर लीग की विजेता वेस्टर्न स्टॉर्म टीम का भी हिस्सा थीं। ये दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट और सलामी बल्लेबाज टैमी बोमॉन्ट के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया हैं। इंग्लैंड महिला टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बावजूद वह दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं थीं।

जानिए, IPL में हैट्रिक का इतिहास, कब किस खिलाड़ी ने ली हैट्रिक

शेफाली और राधा भी खेलेंगी WBBL में 

मंधाना और दीप्ति के अलावा शेफाली वर्मा और राधा यादव भी Women’s Big Bash League में खेलते नजर आएंगी। वर्मा के पिता संजीव ने मई में ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ को बताया था कि वर्मा ने सिडनी सिक्सर्स के साथ करार किया है। 25 साल की मंधाना ने बताया कि वे फिर एक बार इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘विदेशी लीग में खेलने से टी-20 क्रिकेट का अनुभव मिलता है। साथ ही दुनिया भर के खिलाड़ियों के साथ समय बिताने का और उनसे सीखने का मौका भी मिलता है।’

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here