Womens Ashes Series अब एक सप्ताह पहले शुरू होगी

0
415
Advertisement

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng) की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज (Womens Ashes Series) अपने तय समय से एक सप्ताह पहले शुरू होगी। इसका प्रमुख कारण न्यूजीलैंड में तीन मार्च से शुरू होने वाला वनडे विश्वकप है। दरअसल विश्वकप से पहले टीमों को अपनी अनिवार्य क्वारेंटाइन अवधि को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय देने के उद्देश्य से शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इसकी पुष्टि गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की है।

Ind vs SA : R Ashwin ने जोहान्सबर्ग में रचा इतिहास, इस खास क्लब में हुए शामिल

20 जनवरी से शुरू होगी Womens Ashes Series

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि एडिलेड ओवल में 20 जनवरी को टी-20 मुकाबले के साथ Womens Ashes Series सीरीज का आगाज होगा। फिर कैनबरा के मनुका ओवल में 27 से 30 जनवरी तक एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा और इसके बाद 3, 6 और 8 फरवरी को वनडे मैच होंगे। पहला वनडे कैनबरा जबकि आखिरी दो मैच मेलबर्न में खेले जाएंगे।

Adelaide International के सेमीफाइनल में पहुंचीं सानिया-नाडिया की जोड़ी

पहले 27 जनवरी से शुरू होनी थी सीरीज 

बता दें कि मूल रूप से महिला एशेज सीरीज (Womens Ashes Series) 27 जनवरी को कैनबरा के मनुका ओवल में टेस्ट मैच के साथ शुरू होनी थी और फिर टी-20 और वनडे मैच खेले जाने थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक हॉकले ने एक बयान में कहा, ‘हम दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच एक शानदार सीरीज की उम्मीद कर रहे हैं। प्रत्येक टीम टी-20 और वनडे वर्ल्ड चैंपियन है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी शेड्यूल बनाते समय तार्किक बातों को ध्यान में रखना पड़ा, इसलिए टी-20 मुकाबलों को सिडनी से बाहर ले जाना पड़ा। तीनों टी-20 मैच एडिलेड में तय किए गए हैं, जिसके बाद टीमें टेस्ट के लिए कैनबरा और वनडे सीरीज के साथ सीरीज के समापन के लिए मेलबर्न जाएंगी।

Adelaide International के सेमीफाइनल में पहुंचीं सानिया-नाडिया की जोड़ी

ए सीरीज का भी शेड्यूल घोषित 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड और कैनबरा में एशेज के साथ-साथ चलने वाली ‘ए सीरीज’ के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार ऑस्ट्रेलिया महिला ए और इंग्लैंड महिला ए टीम के बीच 20, 21 और 23 जनवरी को एडिलेड में तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे, जबकि 28 जनवरी, 30 जनवरी और दो फरवरी को कैनबरा में तीन वनडे मैचों का आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here