INDW vs AUC W: 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का ऐलान

0
822
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। जहां  भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (IND W vs AUC W) के बीच आगामी दो माह में तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसके अलावा एक मात्र टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। इकलौता टेस्ट मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।

‘The Hundred’ लीग में हड़कंप, Liam Livingstone ने ठोके 10 छक्के

जेस जोनासन को टीम में नहीं मिली जगह

IND W vs AUC W: भारत के इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कुछ नए चेहरे भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्टार स्पिनर जेस जोनासन को टीम में जगह नहीं मिल पाई है, वहीं मेगन स्कूट ने भी खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं रखा। इन दो स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं। वहीं मैटलेन ब्राउन की टीम में वापसी हुई है, जो न्यूजीलैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ नहीं जा सकी थीं।

Ind vs Eng : तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं मार्क वुड, जानिए वजह

18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम

IND W vs AUC W: मेग लैनिंग (कप्तान), रेचेल हायन्स (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, मैटलेन ब्राउन, स्टेला कैंपबेल, निकोला कैरी, हना डार्लिंगटन, एश्ले गार्डनर, एलिसा हीली, तालिया मैकग्रा, सोफी मोलीन्यूक्स, बेथ मूने, एलिसा पेरी, जॉर्जिया रेडमायन, मोली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, टायला व्लैमिंक, जॉर्जिया वेरहम।

सड़क दुर्घटना ने बदली जिंदगी, अब Tokyo Paralympics में निशाना लगाएंगे विवेक

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

19 सितंबर को नॉर्थ सिडनी ओवल में IND W vs AUC W के बीच पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। इसके बाद  दूसरा वनडे 22 सितंबर को जंक्शन ओवल में होगा। वहीं तीसरा वनडे मैच भी 24 सितंबर को जंक्शन ओवल स्टेडियम में ही खेला जाएगा। एक मात्र डे नाइट टेस्ट मैच  30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक वाका ग्राउंड पर आयोजित होगा। इसके बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। जिसके तहत पहला टी-20 मैच 7 अक्टूबर को नॉर्थ सिडनी ओवल में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी-20 मैच 9 अक्टूबर को नॉर्थ सिडनी ओवल में और सीरीज का आखिरी यानी तीसरा टी-20 मैच भी नॉर्थ सिडनी ओवल में ही 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here