Indian Women’s Cricket Team के फील्डिंग कोच और ट्रेनर की होगी छुट्टी !!

0
713
Advertisement

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team ) के फील्डिंग और ट्रेनिंग कोच के पदों में बदलाव किया जा सकता है। दरअसल, टीम के फील्डिंग कोच अभय शर्मा और ट्रेनर नरेश रामदास की उनके पदों से छुट्टी हो सकती है। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बेंगलुरु में बायो-बबल में प्रवेश नहीं किया है। अभय शर्मा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का भी हिस्सा हैं।

WI vs PAK: जमैका टेस्ट के पहले दिन गेंदबाज रहे हावी, गिरे 12 विकेट

टीम के खिलाड़ी भी अचंभित

हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर Indian Women’s Cricket Team की खिलाड़ियों ने फील्डिंग कोच अभय शर्मा के काम की सराहना की थी, लेकिन उन्होंने मंगलवार शाम को भारतीय टीम के बायो-बबल में प्रवेश नहीं कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया है। इंग्लैंड दौरे पर महिला टीम की फील्डिंग में जबरदस्त सुधार देखने को मिला था और इसका पूरा श्रेय अभय को ही जाता है।

Boxing : WBC का ऐलान, होगा भारत समिति का गठन

तो पोवार की बढ़ जाएगी जिम्मेदारी

Indian Women’s Cricket Team के फील्डिंग और ट्रेनर के पदों पर तलवार लटकी हुई है। हालांकि बल्लेबाजी कोच शिवसुंदर दास अपने पद पर बरकरार रहेंगे, जबकि टीम के हेड कोच रमेश पोवार को दोहरी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। पोवार अब हेड कोच के साथ-साथ गेंदबाजी कोच का जिम्मा भी संभालते हुए नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘नए फील्डिंग कोच और ट्रेनर के नामों को जल्द मंजूरी दी जाएगी।’

Tokyo Paralympics के लिए भारत के 54 पैराएथलीटों का दल जापान रवाना

सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा

Indian Women’s Cricket Team को सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम तीन एकदिवसीय, एक टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलती नजर आएगी। खास बात ये है कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जो एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा वो पिंक बॉल टेस्ट होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here