नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Cricket Team) का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए चयनित टीम में तेज गेंदबाज मेघना सिंह और रेणुका सिंह ठाकुर को पहली बार में जगह मिली, जबकि बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई है।
🚨 NEWS 🚨: India Women’s squad for one-off Test, ODI and T20I series against Australia announced. #TeamIndia #AUSvIND
More Details 👇
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 24, 2021
WI vs PAK : दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की शानदार जीत, सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही
मेघना और रेणुका को पहली बार मौका
Indian Women’s Cricket Team तीन वनडे, एक डे-नाइट टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलने के लिए 29 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। चयनकर्ताओं ने अप्रैल में सीनियर वनडे ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद 27 साल की मेघना और 25 साल की रेणुका को भारतीय टीम में शामिल किया है। दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ी बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर टीम को 14 दिन के क्वारैंटाइन से गुजरना होगा।
#TeamIndia squad for one-off Test & ODIs:
Mithali Raj (C), Harmanpreet Kaur (VC), Smriti Mandhana, Shafali, Punam, Jemimah, Deepti, Sneh Rana, Y Bhatia, T Bhatia (WK), Shikha Pandey, Jhulan Goswami, Meghna Singh, P Vastrakar, R Gayakwad, P Yadav, R Ghosh, E Bisht#AUSvIND
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 24, 2021
Tokyo Paralympics: भारत को दूसरा झटका, टेबल टेनिस में भाविना भी हारीं
प्रिया और इंद्राणी टीम से बाहर
Indian Women’s Cricket Team में शामिल की गई दायें हाथ की तेज गेंदबाज मेघना ने रेलवे के लिए पांच विकेट चटकाए थे, जबकि रेणुका ने टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के लिए नौ विकेट हासिल किए। बायें हाथ की बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को तीनों टीमों में जगह मिली है, लेकिन प्रिया पूनिया और इंद्राणी राय को बाहर कर दिया गया है।
Tokyo Paralympics: Table Tennis.. लीड लेकर भी हारीं सोनल पटेल
ये रहेगा ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
Indian Women’s Cricket Team दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ होगी, जिसका पहला मुकाबला नार्थ सिडनी ओवल में 19 सितंबर को होगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच जंक्शन ओवल में क्रमश: 22 और 24 सितंबर को खेला जाएगा। पर्थ इसके बाद 30 सितंबर से गुलाबी गेंद के एकमात्र टेस्ट की मेजबानी करेगा, जिसके बाद टी-20 मैच नार्थ सिडनी ओवल में सात, नौ और 11 अक्टूबर को खेले जाएंगे।
टेस्ट और वनडे टीम
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, रिचा घोष और एकता बिष्ट।
ये रहेगी टी-20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, रिचा घोष, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और रेणुका सिंह ठाकुर।