IND W vs NZ W: तीसरा वनडे मैच में भारत को शिकस्त देकर न्यूजीलैंड ने सीरीज पर किया कब्जा

0
258
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (IND W vs NZ W) के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड टीम ने क्वींसटाउन में खेले गए इस मुकाबले में 3 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही सोफी डिवाइन के नेतृत्व वाली टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। टीम इंडिया 49.3 ओवर में 279 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 5 गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

NZ vs SA: हेनरी निकोल्स ने ठोका शतक, न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत

लॉरेन डाउन रहीं प्लेयर ऑफ द मैच 

न्यूजीलैंड की लॉरेन डाउन प्लेयर ऑफ द मैच रहीं, जिन्होंने 52 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली। वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं और टीम को जीत दिलाकर लौटीं। लॉरेन ने अपनी नाबाद पारी में 6 चौके और 2 छक्के जमाए। भारत की दिग्गज पेसर झूलन गोस्वामी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 47 रन देकर 3 विकेट झटके। एक समय मेजबान टीम का स्कोर 2 विकेट पर 14 रन था लेकिन एमी सैथरवेट और एमेलिया केर ने शतकीय साझेदारी कर जीत की नींव रखी।

फर्स्ट क्लास डेब्यू पर तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने Sakibul Gani

न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रहीं 

280 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके 2 विकेट 14 रन पर गिर गए थे। कप्तान सोफी खाता भी नहीं खोल सकीं और पारी की तीसरी ही गेंद पर झूलन गोस्वामी का शिकार हो गईं। तीसरे ओवर में झूलन ने सूजी बेट्स (5) को बोल्ड किया। फिर केर (67) और सैथरवेट (59) ने तीसरे विकेट के लिए 103 रन जोड़े। इस साझेदारी को झूलन ने तोड़ा। उन्होंने सैथरवेट को मिताली राज के हाथों कैच आउट कराया। सैथरवेट ने 76 गेंदों पर 6 चौके लगाए।

Ind vs WI : दूसरे टी20 मैच में आज ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

लॉरेन ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका 

इसके बाद स्नेह राणा ने एमेलिया केर को पारी के 31वें ओवर की दूसरी गेंद पर रेणुका सिंह के हाथों कैच कराया। केर ने 8 चौकों की मदद से 67 रन का योगदान दिया। इसके बाद लॉरेन ने अर्धशतकीय पारी से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत के लिए झूलन के अलावा रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट लिया।

दीप्ति शर्मा ने खेली 69 रनों की पारी 

इससे पहले भारत को मेघना (61) और शेफाली वर्मा (51) ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 100 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। कप्तान मिताली राज 23, हरमनप्रीत कौर 13 और यास्तिका भाटिया 19 रन बनाकर आउट हो गईं। दीप्ति शर्मा ने टीम को 280 के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और वह 69 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद लौटीं। न्यूजीलैंड के लिए हैना रोव और रोसमैरी ने 2-2 विकेट लिए जबकि सोफी, एमेलिया केर, फ्रांसिस मैके और सैथरवेट को 1-1 विकेट लेने में सफल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here