IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड ने चौथे वनडे मैच में भारत को 63 रन से दी शिकस्त

0
371
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट (IND W vs NZ W) टीम के बीच पांच मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच क्वींसटाउन के ओवल में खेला गया। बारिश के चलते मैच को 20-20 ओवर का करना पड़ा। हालांकि, भारत के लिए ये मैच भी खराब रहा, क्योंकि टीम इंडिया को 63 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ये लगातार पांचवीं हार है। चार वनडे मैचों से पहले एक टी20 मैच भी भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

Pak vs Aus:पाक दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, ये तीन दिग्गज खिलाड़ी टीम में नहीं 

न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 192 रनों का टारगेट 

IND W vs NZ W के बीच खेले गए इस मैच में भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीता और कीवी टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। कप्तान सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, एमेलिया केर और एमी सैटर्दवेट ने मिलकर कीवी टीम को 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रनों के स्कोर पर पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजों के सामने कीवी बैटर्स ने शानदार बल्लेबाजी की। एमेलिया केर 33 गेंद पर 68 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। एमी ने 16 गेंद पर 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं सोफी ने 32 और बेट्स ने 41 रन ठोके। इस तरह भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला था।

Dubai Championships: टेनिस कोर्ट पर नोवाक जोकोविक की शानदार वापसी, जीता 2022 में अपना पहला मैच

128 रन पर सिमट गई भातीय टीम 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गई और मैच 63 रन से हार गई। भारत के लिए 52 रन की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने खेली, जबकि कप्तान मिताली राज ने 30 और स्मृति मंधाना ने 13 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। यहां तक कि टीम के चार बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से हीली जेनसेन और एमलिया केर को 3-3 विकेट मिले, जबकि दो-दो सफलताएं फ्रांसेस मैके और जेस केर को मिलीं।

Strandja Memorial Tournament: सुमित ने झामबुलात बिझामोव को दी शिकस्त 

विश्व कप से पहले भारत का खराब प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के इन्हीं मैदानों पर टीम इंडिया को आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेना है और इस मेगा इवेंट से पहले भारत को लगातार हार झेलनी पड़ रही हैं। इससे प्रतीत होता है कि भारत की तैयारी इस वर्ल्ड कप के लिए अच्छी नहीं हैं। खासकर टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम काफी परेशानी पैदा कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here