मुंबई। IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई हुई है। यहां उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के इस भारत दौरे की पहली सीरीज, यानी एकमात्र टेस्ट मैच आज से मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। ये टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए काफी खास रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम लगभग 40 साल बाद भारत में टेस्ट मैच खेलने जा रही है। आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट के लिए फरवरी 1984 में भारत का दौरा किया था।
इंग्लैंड पर इकतरफा जीत के बाद भारत का मनोबल काफी ऊंचा
IND W vs AUS W इस मैच में भारत का मनोबल काफी ऊंचा है, क्योंकि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड के बेहद आसानी से एकमात्र टेस्ट मैच में हराकर वापस घर भेजा था। उस मैच में भारत की ओर से तीन खिलाड़ी शुभा सतीश, जेमिमा रॉड्रिग्स, और रेणुका ठाकुर ने डेब्यू किया था। शुभा और जेमिमा ने अपने डेब्यू टेस्ट पारी में 69 और 68 रनों की पारी खेली थी। जबकि रेणुका ठाकुर ने भी एक विकेट लिया था। भारत ने उस मैच में दीप्ति शर्मा की हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड को 347 रनों से हरा दिया था। अब आज भारत का मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला है।
BAN vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, 2-0 से किया सीरीज पर कब्जा
जोश से लबरेज दिखी कप्तान हरमनप्रीत, कहा-पूरी ताकत से करेंगे मुकाबला
हरमनप्रीत ने भारत के ट्रेनिंग सत्र के बाद पत्रकारों से कहा, ‘सत्र के पहले टेस्ट में हमने जैसा प्रदर्शन किया है, हम उसी ऊर्जा को इसमें भी जारी रखना चाहेंगे। IND W vs AUS W यह काफी रोमांचक मुकाबला होगा क्योंकि आस्ट्रेलिया की टीम इतनी अच्छी है जिससे हर कोई उन्हें हराना चाहता है।’ ऑस्ट्रेलिया टीम मेग लैनिंग के बिना होगी जिन्होंने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टीम की अगुआई की जिम्मेदारी एलिसा हीली के कंधों पर है। हरमनप्रीत ने कहा कि लैनिंग की अनुपस्थिति से ज्यादा अंतर नहीं पड़ेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है।
ICC Rankings: वन-डे के नंबर-1 बल्लेबाज बने बाबर आजम
ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे का शेड्यूल
टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी। IND W vs AUS W पहला वनडे मैच 28 दिसंबर को, दूसरा 30 दिसंबर को और तीसरा 2 जनवरी को होगा। ये तीनों मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी से होगी। टी20 सीरीज के सभी मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेले जाएंगे।
National Sports Award 2023: चिराग-सात्विक को खेल रत्न, शमी सहित 26 प्लेयर्स को अर्जुन अवॉर्ड
IND W vs AUS W इकलौते टेस्ट में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल/ऋचा घोष/प्रिया पुनिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़।
ऑस्ट्रेलिया: बेथ मूनी, फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली (कप्तान, विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, ऐश गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग/जॉर्जिया वेयरहैम, लॉरेन चीटल/किम गर्थ, डार्सी ब्राउन।