IND W vs AUS W: दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया

0
389
Advertisement

नई दिल्ली। AUS W vs IND W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शनिवार को 4 विकेट से हरा दिया। क्वींसलैंड के कैरारा ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। मेजबान टीम ने ताहिलिया मैकग्रा (42*) की शानदार पारी की बदौलत 5 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

IPL2021: जानिए, ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में कौन है आगे

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई बढ़त

AUS W vs IND W:  इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का बारिश की वजह से परिणाम नहीं निकला था। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच 10 अक्टूबर को क्वींसलैंड के इसी मैदान पर खेला जाएगा।

T20 World Cup से पहले Andy Flower बने अफगानिस्‍तान टीम के सलाहकार

ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही

AUS W vs IND W: भारत की ओर से मिले 119 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और उसे पहला झटका शुरुआती ओवर की दूसरी ही गेंद पर लगा। एलिसा हीली 4 रन बनाकर शिखा पांडे की गेंद पर पैवेलियन लौट गईं। बेथ मूनी ने फिर पारी को संभाला। हालांकि दूसरे छोर पर विकेट लगातार गिरते रहे। मूनी ने कप्तान लेनिंग के साथ दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। इस साझेदारी को राजेश्वरी गायकवाड़ ने तोड़ा और लेनिंग को रिचा घोष के हाथों कैच करा दिया।

ISSF Junior World Championships: जूनियर शूटर्स ने किया कमाल, जीते 30 मेडल

गायकवाड़ ने झटके तीन विकेट

मूनी टीम के 5वें विकेट के तौर पर पैवेलियन लौटीं जब गायकवाड़ की गेंद पर उन्हें घोष ने स्टंप आउट किया। उन्होंने 36 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 34 रन बनाए, फिर ताहिलिया मैकग्रा टीम को जीत दिलाकर ही लौटीं। भारत के लिए गायकवाड़ ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि शिखा पांडे, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

118 रन पर सिमटी टीम इंडिया 

AUS W vs IND W: इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन बनाए। पूजा वस्त्रकार 26 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 37 रन बनाकर नाबाद लौटीं। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 28 रन का योगदान दिया भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसके 3 विकेट मात्र 24 रन तक गिर गए। इसके बाद हरमनप्रीत ने स्कोर 50 रन तक पहुंचाया लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा। ऑस्ट्रेलिया के लिए व्लैमिंक और मोलिन्युक्स को 2-2 विकेट हासिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here