IND W vs AUS W: शानदार जीत का मंधाना को बड़ा इनाम, रोहित-विराट के इस एलीट क्लब में मिली जगह

0
113
IND W vs AUS W 1st t 20, smriti mandhana became fourth Indian player to score 3000 t20i runs, joins Virat-Rohit Sharma In elite list
Advertisement

मुंबई। IND W vs AUS W: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम को 142 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारतीय टीम ने आसानी से चेज कर लिया। भारत के लिए तितास संधू, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय महिला टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।

मंधाना ने पूरे किए टी20आई में 3000 रन

स्मृति मंधाना ने पारी की शुरुआत से ही कमाल का खेल दिखाया और वह पूरी तरह से लय में नजर आईं। उन्होंने IND W vs AUS W इस मैच में शानदार बैटिंग की। मंधाना ने 52 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं। मंधाना ने भारत के लिए साल 2013 में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई अच्छी पारियां खेली। उन्होंने भारत के लिए 126 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3052 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक शामिल हैं।

AUS vs PAK: तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, वॉर्नर की यादगार विदाई

ऐसा करने वाली चौथी भारतीय प्लेयर

स्मृति मंधाना टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3000 से ज्यादा रन बनाने वाली चौथी भारतीय खिलाड़ी हैं। बीती रात IND W vs AUS W पहले टी20 में उन्होंने यह कमाल किया। उनसे पहले विराट कोहली (4008 रन), रोहित शर्मा (3853 रन) और हरमनप्रीत कौर (3195 रन) ऐसा कर चुके हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है। कोहली ने 4008 रन बनाए हैं। 3853 रनों के साथ दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं।

T20 World Cup 2024: 9 जून को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, नए फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट

पहले टी20 में भारत ने हासिल की शानदार जीत

IND W vs AUS W पहले टी20 मैच में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 141 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम के लिए तितास संधू ने धमाकेदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, स्मृति मंधाना ने 54 रन और शेफाली वर्मा ने 64 रनों का योगदान दिया। जीत दर्ज करते ही भारतीय महिला टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here