ICC Womens World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया को लगा जोरदार झटका, एशले गार्डनर कोरोना संक्रमित 

0
316
Advertisement

नई दिल्ली। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Womens World Cup 2022)  की शुरुआत 4 मार्च से होने जा रही है, लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। टीम की स्टार ऑलराउंडर एशले गार्डनर कोरोना संक्रमित पाई गई है और वह टूर्नामेंट के कम से कम पहले दो मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएगी। गार्डनर को न्यूजीलैंड सरकार के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार क्राइस्टचर्च में 10 दिनों के लिए आइसोलेट में रखा जाएगा, जिसका अर्थ है कि वह 5 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ और मंगलवार 8 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगी।

IPL के बाद 4 महीने में 4 विदेशी दौरों पर जाएगी Team India

क्रिकेट ऑस्ट्रेिलिया ने दिया यह बयान 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, “बाकी सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने बाद के आरएटी के बाद नकारात्मक परीक्षण किया है। वे शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले आज शाम हैमिल्टन की यात्रा करने की मौजूदा योजनाओं के साथ आगे बढ़ेंगे।” मुख्य चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर भी गार्डनर के आइसोलेशन में रहने तक क्राइस्टचर्च में ही रुकेंगे।

BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में हुए बड़े बदलाव, किसी का प्रमोशन को किसी का हुआ डिमोशन

न्यूजीलैंड में इस सप्ताह कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार 

ICC Womens World Cup 2022 का आगाज न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 4 मार्च को माउंट माउंगानुई में खेले जाने वाले पहले मैच से होगा। न्यूजीलैंड में Covid​​-19 के संक्रमितों की संख्या इस सप्ताह 22 हजार के पार पहुंच गई है, यह देश में महामारी शुरू होने के बाद से वायरस की सबसे बड़ी उछाल है। ICC ने पिछले सप्ताह ऐलान किया था  कि टूर्नामेंट के दौरान यदि किसी टीम में कोरोनावायरस की एंट्री होती है तो वह टीम 9 खिलाड़ियों के साथ भी मैच खेल सकती है। ताकि टूर्नामेंट में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here