IND vs PAK: जेमिमा-रिचा ने निकाला पाकिस्तान का दम, भारत 7 विकेट से जीता

0
517
Women t20 World Cup IND vs PAK live match india beat pakistan by 7 wickets
Advertisement

केप टाउन। IND vs PAK: जेमिमा रोड्रिग्स के नाबाद 53 रन और आखिरी ओवर्स में रिचा घोष की ताबड़तोड़ 31 रनों की पारी के दम पर भारत ने महिला टी20 विश्व कप (Women T20 World Cup) के अपने पहले मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को निर्धारित 20 ओवर्स में 150 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में महज 3 विकेट खोकर ही हांसिल कर लिया। जेमिमा और रिचा घोष ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 57 रनों की साझेदारी कर भारत को विश्व कप की पहली जीत दिलाई।

अच्छी शुरूआत के बाद भारत को झटके

IND vs PAK मैच में पाकिस्तान के 150 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत ने अच्छी शुरूआत की। यशिका भाटिया और शेफाली वर्मा ने टीम को तेज शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर टीम के लिए पावरप्ले में 38 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। पारी के छठे ओवर में यशिका भाटिया 17 रन बनाकर सादिया इकबाल का शिकार बनीं। इसके बाद शेफाली का साथ देने जेमिमा रोड्रिग्स को मैदान पर भेजा गया। जेमिमा ने शेफाली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। 65 रनों के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। जबकि शेफाली 33 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत भी 16 रन बनाकर नशरा संधू को अपना विकेट दे बैठीं।

IND vs PAK: पाकिस्तान ने दिया भारत को 150 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women T20 World Cup) के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने निर्धारित 20 ओवर में 149 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। अब भारत को जीत के लिए 150 रन बनाने होंगे। पाकिस्तान के लिए कप्तान बिस्माह मरूफ ने 55 गेंदों पर नाबाद 68 और आयेशा नसीम ने 25 गेंदों पर नाबाद 43 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान के लिए चौथे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 81 रनों की नाबाद साझेदारी की।

पाकिस्तान की शुरूआत खराब

IND vs PAK मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में दीप्ति शर्मा ने जावेरिया खान को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराया। जावेरिया छह गेंदों में आठ रन बना सकीं। इसके बाद मुनीबा अली और कप्तान बिस्माह मारूफ ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को राधा यादव ने तोड़ा। उन्होंने मुनीबा को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों स्टंप आउट कराया। पूजा वस्त्राकर ने निदा डार को खाता भी नहीं खोलने दिया और ऋचा के हाथों कैच कराया। सिदरा अमीन 11 रन बना सकीं और राधा के गेंद पर कैच आउट हुईं।

WPL Auction: कल होगी विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी, ऐसे बरसेगा महिला क्रिकेटर्स पर पैसा

IND vs PAK: ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट

पहला : दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर दीप्ति शर्मा ने जावेरिया खान को हरमनप्रीत के हाथों कैच कराया।

दूसरा : 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर राधा यादव ने मुनीबा को विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों स्टंपिंग कराया।

तीसरा : पूजा वस्त्राकर ने 8वें ओवर की तीसरी बॉल पर निदा दार को रिचा घोष के हाथों कैच कराया।

चौथा : राधा यादव ने 13वें ओवर की पहली बॉल पर सिद्रा अमीन को विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों कैच कराया।

IND vs PAK : दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकार, राजेश्वर गायकवाड़।

पाकिस्तान: मुनीबा अली (विकेटकीपर), जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आयशा नसीम, आलिया रियाज, सादिया इकबाल, फातिमा सना, ऐमान अनवर और नाशरा संधू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here