Women T20 WC: महिला टीम ने जीता ‘किंग कोहली’ का दिल, लिखा खास संदेश

437
Women T20 WC Virat Kohli wrote a special message for team india IND vs PAK
Advertisement

केपटाउन। Women T20 WC में भारत ने जेमिमा रॉड्रिग्स (नाबाद 53 रन) के अर्धशतक और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (नाबाद 31) के साथ उनकी अटूट साझेदारी की बदौलत रविवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान को एक ओवर रहते सात विकेट से शिकस्त दी। भारत की इस जीत ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का दिल भी बहुत खुश कर दिया। उन्होंने ट्विटर पर महिला टीम की तारीफ करते हुए खास संदेश लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि टीम पर उन्हें कितना गर्व है।

दबाव में भी हमारी महिला टीम ने शानदार चेज किया: विराट

विराट ने ट्वीट कर लिखा, ‘पाकिस्तान की टीम के खिलाफ दबाव में भी हमारी महिला टीम ने Women T20 WC में शानदार चेज किया। हमारी टीम हर टूर्नामेंट के साथ खुद साबित कर रही है जो कि आने वाले समय में हमारी पूरी जनरेशन को खेलने के लिए प्रेरित कर रहा है।’ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने भी भारतीय टीम की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘क्या शानदार चेज था, जेमिमा और ऋचा ने बढिय़ा खेल दिखाया। लेकिन, सबसे खास बात ये थी कि रोमांचक मैच में भी भारतीय टीम कितनी शांत थी।’

WPL ऑक्शन का सजा मंच, आज 409 खिलाड़ियों पर बोली, 90 की खुलेगी किस्मत

विराट से हो रही जेमिमा की तुलना

जेमिमा ने पाकिस्तान के खिलाफ एक फंसे हुए मुकाबले में कमाल की पारी खेली। एक समय टीम इंडिया इस मैच में पिछड़ रही थी, लेकिन जेमिमा ने ऋचा घोष के साछ मिलकर टीम को जीत दिला दी। Women T20 WC में इस जीत के बाद से लोगों को विराट की जमकर याद आई। विराट ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में कमाल की पारी खेली थी। विराट ने नाबाद 82 रन ठोक कर भारतीय टीम को जीत दिला दी थी। कुछ वैसा ही जेमिमा ने किया। इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं।

IND vs PAK: जेमिमा-रिचा ने निकाला पाकिस्तान का दम, भारत 7 विकेट से जीता

विश्वकप में लक्ष्य हासिल करने में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

150 रन की जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। Women T20 WC का यह मैच जीतकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी टी20 जीत भी दर्ज कर ली है। वहीं यह महिला टी20 विश्व कप में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा चेज भी है। इस मैच में जहां ऋचा और जेमिमा ने कमाल की पारी खेली, वहीं 33 रनों की पारी शेफाली वर्मा के बल्ले से भी आई। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत ने 16 और यस्तिका भाटिया ने 17 रनों का योगदान दिया। भारत को अब अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है।

Share this…

Leave a Reply