नई दिल्ली। Women’s IPL यानी विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर चल रही अफवाहों का दौर समाप्त हो गया है। बीसीसीआई के इस एक और मेगा शो से पर्दा उठ गया है। मार्च 2023 में बीसीसीआई पहली बार Women’s IPL का आयोजन करेगा। 5 टीमों को लेकर शुरू होने वाले इस इवेंट में कुल 22 मैच 2 वेन्यू पर खेले जाएंगे। हर टीम के पास कुल 18 खिलाड़ी होंगे, जिनमें 6 विदेशी होंगे। लेकिन प्लेइंग इलेवन में 5 से अधिक विदेशी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जा सकेगा।
IND vs WA XI: अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाज फेल, 36 रनों से हारी टीम इंडिया
मेगा ऑक्शन की तैयारी
BCCI ने आईपीएल की तर्ज पर ही Women’s IPL के लिए भी टीमों की नीलामी की योजना तैयार की है। बोर्ड का विचार है कि पूरे देश को 6 जोन में बांटकर टीमों की नीलामी की जाए। हर जोन की 2-2 शहरों को चुना जा सकता है जैसे नॉर्थ जोन से धर्मशाला/जम्मू, वेस्ट से पुणे/राजकोट, सेंट्रल से इंदौर/नागपुर/रायपुर, ईस्ट से रांची/कटक, साउथ से कोची/विशाखापट्टनम और नॉर्थ ईस्ट जोन से गुवाहाटी। बोर्ड महिला आईपीएल का प्लान अगले सप्ताह होने वाली एजीएम में रखेगा और इस पर आखिरी निर्णय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई मिलकर लेंगे।
PAK vs BAN: बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में
ऐसे तय होंगी फाइनलिस्ट
महिला आईपीएल में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज में हर टीम एक दूसरे के खिलाफ 2 मैच खेलेंगी। लीग स्टेज में टेबल पर टॉप में रहने वाली टीमें सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट के सारे मैचे 2 वेन्यू पर होंगे। पहला हाफ एक जगह और दूसरा हाफ दूसरे वेन्यू पर खेला जाएगा। बोर्ड का मानना है कि कम टीमें होने की वजह से होम और अवे वाले फॉर्मेट को इसमें लागू नहीं किया जा सकता। Women’s IPL दक्षिण अफ्रीका में नौ से 26 फरवरी तक होने वाले महिला टी20 विश्व कप के तुरंत बाद होने की उम्मीद है।
Women’s Asia Cup 2022: थाईलैंड को 74 रनों से हराकर भारत फाइनल में
इन शहरों को मिल सकती है मेजबानी
Women’s IPL के मैचों की मेजबानी उन शहरों को दी जा सकती है जो पहले से ही आईपीएल की मेजबानी कर रहे हैं। इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई शामिल हैं। हालांकि, इस पर आखिरी फैसला अभी होना है।