Women’s IPL 2020: ट्रैलब्लेज़र्स से भिड़ेंगे सुपरनोवास

0
996
Women IPL 2020 Trailblazer vs Supernovas live update latest sports news in hindi Women IPL 2020 Trailblazer vs Supernovas live update latest sports news in hindi

Women’s IPL 2020 में सुपरनोवास के लिए करो या मरो का मुकबला 

नई दिल्ली। Women’s IPL 2020 यानि महिलाओं के IPL के तीसरे सीजन का तीसरा मैच ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच आज शारजाह में शाम 7ः30 बजे खेला जाएगा। ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना और सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेंगी।

हरमन के पास आखिरी मौका

पिछले दोनों सीजन की चैम्पियन सुपरनोवाज के पास टूर्नामेंट में बने रहने का यह आखिरी मौका है। सुपरनोवाज को सीजन के पहले मुकाबले में वेलोसिटी के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा।

Paris Masters: Nadal की 1000वीं जीत, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड !

Women’s IPL 2020: वेलोसिटी किस्मत के भरोसे

मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी का फाइनल का रास्ता किस्मत के भरोसे है। आज के मैच में अगर ट्रेलब्लेजर्स जीत जाए, तो वेलोसिटी फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, सुपरनोवाज के जीतने की स्थिति में नेट रनरेट के आधार पर मिताली की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

ट्रेलब्लेजर्स का नेट रनरेट अच्छा

Women’s IPL 2020 के पिछले मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 47 रन पर ही ढेर कर दिया था। जवाब में मंधाना की टीम ने 7.5 ओवर में ही 9 विकेट से मैच जीत लिया था। इस जीत के साथ ट्रेल ब्लेजर्स का नेट रनरेट +3.905 पहुंच गया था।

Champions League: बार्सिलोना की जीत की हैट्रिक

ट्रेलब्लेजर्स में मंधाना पर दारोमदार

ट्रेलब्लेजर्स में बल्लेबाजी की कमान कप्तान स्मृति मंधाना के कंधों पर होगी। वेलोसिटी के खिलाफ पिछले मुकाबले में मंधाना सिर्फ 6 रन हर बना पाईं थीं। वहीं, डिंड्रा डॉटिन और ऋचा घोष ने टीम को जीत तक पहुंचाया था।

एक्लेस्टोन और झूलन शानदार फॉर्म में

गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन और झूलन गोस्वामी पर अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। एक्लेस्टोन ने पिछले मैच में 3.1 ओवर में 9 रन देकर 4 और झूलन ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ को 2 और दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला था।

सुपरनोवाज में हरमनप्रीत और अटापट्‌टू

सुपरनोवाज के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और चमारी अटापट्‌टू पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। हरमन ने Women’s IPL 2020 के पहले मैच में वेलोसिटी के खिलाफ 31 और अटापट्‌टू ने 44 रन की पारी खेली थी। प्रिया पुनिया पर भी रन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

अयाबोंगा पर बॉलर्स को लीड करने की जिम्मेदारी

सुपरनोवाज के लिए अयाबोंगा खाका पर बॉलर्स को लीड करने की जिम्मेदारी होगी। खाका ने पिछले मैच में वेलोसिटी के खिलाफ 2 विकेट लिए थे। वहींए राधा यादवए पूनम यादव और शशिकला श्रीवर्धने को एक-एक विकेट मिला था।

मौसम और पिच रिपोर्ट

शारजाह में आसमान साफ रहेगा। तापमान 22 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में पिछले 13 टी.20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

FIH ने Corona के कारण स्थगित किए Pro League के मैच।

दोनों खिताब सुपरनोवाज ने जीते

हरमनप्रीत की टीम सुपरनेवाज ने पिछले दोनों सीजन 2018, 2019 अपने नाम किए थे। पिछले सीजन में हरमन खुद टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थीं। तीन मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। वहींए वहींए ट्रेलब्लेजर्स को 2018 में हुए एकमात्र मैच में सुपरनोवा ने 3 विकेट से हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here