WI vs SCO: एक और बड़ा उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रनों से हराया

0
740
WI vs SCO big upset in TWO world cup 2022, Scotland beat West Indies by 42 runs
Advertisement

ब्रिस्बेन। WI vs SCO: T-20 World Cup 2022 में उलटफेर का दौर जारी है। टूर्नामेंट के पहले दिन ही नामीबिया के हाथों श्रलंका की हार के बाद अब मुकाबले में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। होबार्ट में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम स्कॉटलैंड के 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और 18.3 ओवर में 118 रन पर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 38 रन बनाए।

IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से पीटा, शमी की आखिरी 4 गेंदों में 4 विकेट

WI vs SCO मैच में स्कॉटलैंड की तरफ से मार्क वॉट ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने जॉर्ज मुंसे की 66 रनों की नाबाद पारी की मदद से 20 ओवर में 160 रन का स्कोर खड़ा किया था। जॉर्ज मुंसे ने 53 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच इस मैच से पहले एक भी टी-20 मैच नहीं खेला गया था। दोनों पहली बार इस फॉर्मेट में आमने-सामने थे।

NZ vs SA: न्यूजीलैंड की शर्मनाक हार, दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से हराया

जार्ज मुंसे के नाम ही स्कॉलैंड की पारी

WI vs SCO मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत शानदार रही। मुंसी और माइकल जोन्स ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी निभाई। जोन्स 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद माइकल क्रॉस तीन रन, कप्तान बेरिंग्टन 16 रन, मैकलॉयड 23 रन और लीस्क चार रन बनाकर आउट हुए। इस बीच मुंसे ने अर्धशतक पूरा किया। वह 53 गेंदों में नौ चौके की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा क्रिस ग्रीव्स ने 11 गेंदों में 16 रन की नाबाद पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, ओडियन स्मिथ को एक विकेट मिला।

T20 World Cup 2022 में आज दो मुकाबले, देखने को मिलेगा उलटफेर!

शुरूआत से ही लडख़ड़ाए विंडीज बल्लेबाज, हावी रहे स्कॉटिश

WI vs SCO मैच में जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। 77 रन तक टीम ने छह विकेट गंवा दिए थे। काइल मेयर्स 20 रन, एविन लुईस 14 रन, ब्रैंडन किंग 17 रन, कप्तान निकोलस पूरन चार रन, शामराह ब्रूक्स चार रन और रोवमन पॉवेल पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जेसन होल्डर ने 33 गेंदों में 38 रन की पारी खेली और वेस्टइंडीज को 100 रन के पार पहुंचाया। वह आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। इनके अलावा अकील हुसैन एक रन और अल्जारी जोसेफ खाता भी नहीं खोल सके। ओडियन स्मिथ पांच रन बनाकर आउट हुए। ओबेड मैकॉय दो रन बनाकर नाबाद रहे। स्कॉटलैंड की ओर से मार्क वाट ने तीन विकेट लिए। वहीं, ब्रैड व्हील और माइकल लीस्क को दो-दो विकेट मिले। जोश डेवी और साफयान शरीफ को एक-एक विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here