NZ vs SA: न्यूजीलैंड की शर्मनाक हार, दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से हराया

0
494
T20 World Cup 2022 NZ vs SA Embarrassing defeat for New Zealand, South Africa beat by 9 wickets
Advertisement

ब्रिस्बेन। NZ vs SA: T20 World Cup के एक अभ्यास मैच (NZ vs SA) में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की है। इस वार्मअप मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही नाकाम साबित हुए। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के सामने महज 98 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा था जिसे दक्षिण अफ्रीका ने महज एक विकेट खोकर 11.2 ओवर में हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रिली रूसो ने शानदार शतक जड़ा। रूसो ने 32 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्का लगाकर 54 रनों की नाबाद पारी खेली।

इससे पहले NZ vs SA अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद बैटिंग करने उतरी कीवी टीम दक्षिण अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने ढह गई और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सैकड़ा भी नहीं बना सके। कीवी टीम की तरफ से बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने सबसे अधिक 26 रन बनाए। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 18 गेंदो में 20 रन बनाए। लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण पूरी टीम 17.1 ओवर में ही सिमट गई। कीवी टीम के 8 बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना पाए।

FIFA Under 17 World Cup: ब्राजील के खिलाफ पहला गोल तलाशने उतरेगी भारतीय टीम

केशव महाराज ने झटके 3 विकेट

NZ vs SA मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज प्रोटियाज स्पिनर केशव महाराज की फिरकी को समझने में सफल नहीं हो पाए। केशव ने अपने 3 ओवरों में महज 17 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वहीं, तबरेज शम्सी ने 3 ओवर में केवल 6 रन ही दिए और दो सफलताएं भी हासिल की। उनके अलावा वेन पॉर्नेल को भी दो ओवरों में दो सफलताएं हाथ लगी। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने एक ही ओवर फेंका जिसमें उन्होंने 4 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

T20 World Cup 2022: पहले वॉर्म अप में आज ऑस्ट्रेलिया-भारत की भिड़ंत, ये हो सकती है प्लेइंग 11

अब 19 अक्टूबर को भारत से होगा न्यूजीलैंड का मुकाबला

न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के खिलाफ मैच खेलने के बाद 19 अक्टूबर को भारतीय टीम के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी। यह मुकाबला गाबा में खेला जाएगा। वहीं, केन विलियम्सन एंड कंपनी टी-20 विश्वकप में अपना पहला मैच 22 अक्टूबर को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here