नई दिल्ली। आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज वेस्टइंडीज ने शानदार तरीके से किया है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान (WI vs PAK) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में एक विकेट से जीत दर्ज कर वेस्टइंडीज ने WTC 2023 के चक्र में अंकों का खाता खोला है।
आखिर कौन है तीरंदाजी में भारत की नई गोल्डन गर्ल Komalika Bari
वेस्टइंडीज को मिली लीड रही फायदेमंद
WI vs PAK में जमैका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैचा खेला गया, जिसमें पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 217 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी में 253 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ 36 रन की लीड हासिल की थी, जो कि कैरेबियाई टीम के लिए फायदेमंद साबित हुई।
IND vs ENG: ये तीन खिलाड़ी चले तो टीम इंडिया जीत सकती है लॉर्ड्स टेस्ट
छोटी-छोटी साझेदारियों से वेस्टइंडीज को मिली जीत
WI vs PAK के बीच खेले गए इस पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 203 रन पर सिमट गई। इस तरह वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 168 रन का टारगेट मिला था। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों के बीच हुई छोटी-छोटी साझेदारियों ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम इस मैच में जीत हासिल कर लेगी क्योंकि टीम को एक विकेट चाहिए था और वेस्टइंडीज को 9वां विकेट गिरने के बाद 17 रन बनाने थे।
Tokyo Paralympics 2020: भारतीय दल से बात करेंगे पीएम मोदी
जेयडेन सील्स रहे प्लेयर ऑफ द मैच
WI vs PAK: वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने जेयडेन सील्स के साथ अंतिम विकेट के लिए 17 रन की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। हालांकि, सिर्फ दो ही रन सील्स ने बनाए, लेकिन उन्होंने हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद अब्बास जैसे गेंदबाजों को अपना विकेट नहीं दिया। दूसरे छोर से केमार रोच रन बनाते चले गए और टीम को 1 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच जेयडेन सील्स रहे।