WI vs IRE : आयरलैंड क्रिकेट टीम में कोरोना का अटैक, वेस्टइंडीज के साथ दूसरा वनडे स्थगित

0
392
Advertisement

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और आयरलैंड (WI vs IRE) के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) और क्रिकेट आयरलैंड ने संयुक्त बयान जारी करके कहा कि टीम में कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं जबकि दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिससे टीम काफी कमजोर हो गई है।

Pro Kabaddi League 2021-22 :पटना पाइरेट्स के सामने यू मुंबा की चुनौती

कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं 

कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन आयरलैंड के कुल पांच खिलाड़ी क्वारंटीन में हैं। पॉल स्टर्लिंग, सिमी सिंह और बेन वाइट पिछले हफ्ते पॉजिटिव पाए गए थे और शनिवार को पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे जिसे मेजबान टीम ने 24 रन से जीता था।

NZ vs Ban 2nd Test : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा, 3 दिन में ही हिसाब चुकता किया

सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को

दोनों बोर्ड कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं और उन्हें वनडे सीरीज पूरी करने की उम्मीद है। तीसरा और अंतिम मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी20 मुकाबला रविवार को होना है। ये सभी मुकाबले किंगस्टन के सबीना पार्क में खेले जाने हैं। आयरलैंड का अमेरिका और वेस्टइंडीज का दौरा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

Pro Kabaddi League2021-22: जयपुर पिंक पैंथर्स ने दिल्‍ली के दबंगों को चखाया हार का स्‍वाद

कोरोना के बढ़े मामले 

अमेरिका के खिलाफ 26 से 30 दिसंबर तक होने वाली आयरलैंड की तीन मैचों की वनडे सीरीज कोरोना के कारण रद्द कर दी गई थी। शुरुआत में ये मामले मैच अधिकारियों के बीच आए थे। आयरलैंड के स्टाफ का एक सदस्य और कई अमेरिकी खिलाड़ी दूसरे वनडे से पहले पॉजिटिव पाए गए थे। मामले बढ़े और दोनों टीम को करीबी संपर्क मानकर सीरीज रद्द करने के लिए बाध्य होना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here