ढाका। WI vs BAN: वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित कर दी गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।। नजमुल हुसैन शान्तो इन दो मैचों के लिए टीम के कप्तान हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद कप्तानी छोडऩे के बारे में सोचा था। दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 22 नवम्बर को खेला जाना है। तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम के साथ जेकर अली इस सीरीज के लिए टीम में वापस आ गए हैं। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 30 नवम्बर को शुरू होगा।
Bangladesh ready for a Caribbean #WTC25 challenge 🌴
More from #WIvBAN 👉 https://t.co/t1P47aZSRK pic.twitter.com/mg5BSSaiPK
— ICC (@ICC) November 11, 2024
शाकिब अल हसन का करियर लगभग खत्म
शाकिब अल हसन का करियर अब लगभग समाप्त हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी वह नहीं खेल पाए थे। अब टीम में वापसी के आसार मुश्किल ही लग रहे हैं। इस बीच ऑफ स्पिनर नईम हसन और तेज गेंदबाज खालिद अहमद को WI vs BAN सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने प्रदर्शन को आधार बनाते हुए उनको बाहर किया होगा। हाल ही में बांग्लादेश को भारत और दक्षिण अफ्रीका दो टीमों के खिलाफ सीरीज में पराजय का सामना करना पड़ा था।
SL vs NZ: फर्ग्यूसन का ‘हैट्रिक धमाका’, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
चोटिल रहीम बाहर, बांग्लादेश को बड़ा झटका
ऊंगली में चोट की वजह से मुशफिकुर रहीम WI vs BAN इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी रहीम अहम टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज को चोट लग गई थी। बांग्लादेश फिलहाल यूएई में तीन मैच की वनडे सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है। इस सीरीज में मुश्फिकुर रहीम भी हिस्सा ले रहे थे। लेकिन वह चोट के कारण अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हो गए थे। लेकिन अब उनकी चोट अधिक गंभीर है और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
IND vs SA: भारत पर भारी पड़ा एक अफ्रीकी गेंदबाज, मिली 3 विकेट से करारी हार
WI vs BAN सीरीज के लिए बांग्लादेश की टेस्ट टीम
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, महिदुल इस्लाम, लिटन दास (विकेटकीपर), जकर अली, मेहदी हसन (उप कप्तान), ताइजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद।