World Cup 2023 में किसे मिलेगी सीधी एंट्री, एक स्थान के लिए 3 टीमों में जंग

0
322
Who will get direct entry in ODI World Cup 2023, 3 teams fighting for one place

मुंबई। World Cup 2023: भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफिकेशन के लिए वर्ल्ड कप सुपर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत टेबल की टॉप 8 टीमें सीधे वर्ल्ड कप के मेन राउंड में जगह बनाएंगी। वहीं अन्य पांच टीमों को पांच एसोसिएट नेशन्स के साथ क्वालीफिकेशन राउंड खेलना होगा और मेन राउंड में जगह बनाने के लिए वहां लड़ाई होगी। वर्ल्ड कप सुपर लीग के मौजूदा टेबल की बात करें तो सबसे बड़ा खतरा इस वक्त दुनिया की तीन बड़ी टीमों पर है। साउथ अफ्रीका जहां इंग्लैंड से सीरीज जीतने के बाद भी मुश्किल में है तो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका व वेस्टइंडीज पर भी सीधी एंट्री का सस्पेंस है।

IND vs AUS: टीम इंडिया का ‘मिशन WTC Final’, आज से नागपुर में महामुकाबले की तैयारी

8वें स्थान के लिए 3 टीमों में जंग

मौजूटा पॉइंट्स टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड इस वक्त टॉप पर मौजूद है। वहीं दूसरे स्थान पर है होस्ट भारत। हालांकि, होस्ट होने के नाते भारतीय टीम किसी भी स्थिति में क्वालीफाई कर ही जाती। लेकिन मौजूदा टेबल की टॉप-7 टीमें World Cup 2023 के मेन राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब जंग है 8वें स्थान की जिसके लिए वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका तीन टीमें दावेदार हैं।

सबसे बड़ा खतरा वेस्टइंडीज टीम पर

तीन टीमों में से वेस्टइंडीज पर खतरा ज्यादा है क्योंकि उसके अब कोई मैच नहीं बाकी है। हालांकि, मौजूद वक्त में कैरेबियाई टीम 88 पॉइंट्स के साथ 8वें स्थान पर है। लेकिन 9वें पर मौजूद साउथ अफ्रीका के 78 और 10वें पर मौजूद श्रीलंका के 77 अंक हैं। World Cup 2023 से पहले श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है तो साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ दो वनडे मैच खेलने हैं।

Tri Nation Series: फाइनल मुकाबले में भारत को झटका, दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया

यह सात टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई

मौजूदा World Cup 2023 सुपर लीग के पॉइंट्स टेबल में टॉप से लेकर 7वें स्थान तक की टीमों क्रमश: न्यूजीलैंड, भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने मेन राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बचे हुए 8वें स्थान पर साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज या श्रीलंका में से कोई एक टीम कब्जा करेगी। इनमें से किन्हीं दो और आयरलैंड, जिम्बाब्वे व नीदरलैंड को अन्य एसोसिएट नेशन्स के साथ क्वालीफिकेशन राउंड खेलना होगा और वहां से लीग स्टेज में जाने के लिए लड़ाई करनी होगी।

ENG vs SA: आईपीएल से पहले जोफ्रा आर्चर की दमदार वापसी, 6 विकेट लेकर किया धमाल

क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के टेबल का पूरा गणित

आईसीसी World Cup 2023 सुपर लीग के पूरे गणित पर नजर डालें तो, इसमें हर टीम को एक जीत से 10 अंक मिलते हैं। जबकि टाई/बेनतीजा/रद्द हुए मैच से पांच अंक मिलते हैं और हार से कोई अंक ना मिलता है और ना कटता है। साथ ही स्लो ओवर रेट के कारण भी टीमों को एक अंक की पेनल्टी चुकानी पड़ती है और यह अंक उनके कुल पॉइंट्स से कट जाता है। अभी तक मौजूदा लीग में साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और आयरलैंड ने 2-2 अंक इस कारण गंवाए हैं। वहीं श्रीलंका ने सर्वाधिक तीन अंक गंवाए हैं। भारतीय टीम भी एक अंक गंवा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here