Tri Nation Series: फाइनल मुकाबले में भारत को झटका, दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया

0
183

केपटाउन। Tri Nation Series: महिला टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से एक हफ्ते पहले भारतीय टीम को जोर का झटका लगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को वुमेंस ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार ने भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में नाकाम कर दिया। हालांकि भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका में होने वाले ग्लोबल टूर्नामेंट से पहले ईस्ट लंदन में खेली गई इस ट्राई सीरीज में पूरा जोर लगाया, लेकिन खिताबी मुकाबले में वह चूक गई। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी वर्ल्ड कप से पहले इस फाइनल मुकाबले में मोमेंटम हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरी पर उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

IND vs AUS: भारत आएंगे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी संग देख सकते हैं आखिरी टेस्ट

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की मेहनत पर फिरा पानी

भारतीय महिला टीम को इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इस निराशाजनक रिजल्ट के बाद भारतीय महिला टीम ने Tri Nation Series में तीन जीत के साथ शानदार वापसी की। उसने सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को मात दी थी। इसके बाद, इन दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज पर होने वाला दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। लीग स्टेज में भारत ने वेस्टइंडीज को दो बार शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई लेकिन खिताबी जंग में मेजबान टीम उसपर भारी पड़ी।

ENG vs SA: आईपीएल से पहले जोफ्रा आर्चर की दमदार वापसी, 6 विकेट लेकर किया धमाल

वर्ल्ड कप के लिए कितनी तैयार भारतीय महिला टीम?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच Tri Nation Series का फाइनल मैच ईस्ट लंदन में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने 110 रन का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 46 रन हरलीन देओल ने बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, स्टार ओपनर स्मृति मंधाना खाता तक नहीं खोल सकी। कप्तान हरमनप्रीत की पारी भी 21 रन पर रुक गई। साउथ अफ्रीका की टीम ने इस लक्ष्य को 12 गेंद पहले 18 ओवर में हासिल कर लिया। भारतीय महिला टीम को 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले 5 विकेट की हार का सामना करना पड़ा।

IND vs AUS: ‘इंडिया, मैं आ रहा हूं।’, उड़ान भरते ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दी हिंदी में चेतावनी

दीप्ति शर्मा चुनी गईं प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को इस सीरीज की सबसे खास खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने Tri Nation Series के चार मैच में कुल नौ विकेट झटके और 49 रन भी बनाए। दीप्ति को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here