बतौर कप्तान IPL में धोनी ने खेले सबसे अधिक मैच, 3 बार बनाया चेन्नई को चैंपियन
रोहित ने 4 बार मुंबई इंडियंस को जिताया; इस बार ट्रॉफी बचाने का दबाव
मुंबई। हर बार IPL के साथ तमाम पुराने रिकॉड्र्स टूटते है और नए रिकार्ड्स बनते है। रिकार्ड्स में शामिल है सबसे सफलतम कप्तानी के आंकड़े। आईपीएल के सबसे सफल कप्तान की बात की जाए तो इसमें अनुभव और युवा जोश का मिश्रण नजर आता है। एक ओर जहां धोनी ने कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच खेले है तो रोहित शर्मा ने सबसे अधिक बार अपनी टीम को मैच खिताब दिलाया है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा ही IPL इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान साबित होते है। महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान के रूप में अबतक सर्वाधिक 174 मैच खेले हैं। इसमें से उन्होंने 104 मैच जीते है। जबकि रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 4 बार IPL का खिताब जिताया है।
Have you created your team yet?
Play now 👉 https://t.co/2T3tfdgDT1 https://t.co/r5CtFtxERN
— IndianPremierLeague (@IPL) September 12, 2020
वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने बतौर कप्तान 110 मैचों में बैंगलोर फ्रेंचाइजी की कप्तानी की, जिसमें से 55 मौकों पर हार का सामना करना पड़ा। आज यहां सभी कप्तानों के एकल और टीम प्रदर्शन के आंकड़ों पर गौर किया गया है।
Stephen-King thrillers Sep 19 onwards… 😋 #BPtabletReady #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/Z4XAGgamNv
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 9, 2020
एमएस धोनी (Chennai Super Kings)
एमएस धोनी IPL में Chennai Super Kings के अलावा राइजिंग पुणे जाइंट्स की भी कप्तानी कर चुके है। धोनी इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने आईपीएल में 100 मैच जीते हैं। इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी भी है। एमएस धोनी अबतक 12 में से 9 फाइनल खेल चुके हैं। धोनी 8 फाइनल Chennai Super Kings के लिए और एक फाइनल राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेल चुके है। कप्तान के रूप में धोनी ने 174 मैच खेले, इसमें से उन्होंने 104 मैच जीते, 69 हारे और एक बेनतीजा रहा। धोनी ने अपने पूरे IPL करियर के 190 मैचों में कुल 4432 रन बनाए, 23 अर्धशतक ठोंके लेकिन वे शतक अब तक नहीं बना सके है।
Got our eyes on 2️⃣1️⃣st. 😉👀 #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers pic.twitter.com/MytQI7l3Pd
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 14, 2020
विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
IPL में जहां विराट कोहली ने खिलाड़ी के रूप तो बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन कप्तान के रूप में शायद वे उतना सफल नहीं हो सके। टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में कुल 177 मैच खेले हैं। इनमें से 110 मैचों में बैंगलोर के लिए उन्होंने कप्तानी की है। इन सभी मैचों में से टीम कोहली को 55 बार हार का सामना करना पड़ा और 49 मैच में जीत हासिल की। हालांकि खिलाड़ी के रूप में कोहली का प्रदर्शन रहा है। उन्होंने आईपीएल में धोनी से कम मैच खेले लेकिन रन उनसे ज्यादा रन बनाए हैं।
The reason behind Ro’s smile 🖼
We 💙 you, Paltan!#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 pic.twitter.com/Y0ea9NZB1O
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 13, 2020
रोहित शर्मा (Mumbai Indians)
IPL में रोहित शर्मा सबसे बेहतरीन कप्तान साबित हुए है। शर्मा की कप्तानी में Mumbai Indians ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। आईपीएल इतिहास में अबतक किसी टीम ने चार खिताब नहीं जीते हैं। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम सिर्फ तीन खिताब ही हैं। रोहित शर्मा ने Mumbai Indians के कप्तान के रूप में कुल 104 मैच खेले, जिसमें उनकी टीम ने 60 पर जीत दर्ज की। कप्तान के रूप में उन्हें 42 मैच में हार का सामना करना पड़ा और दो मैच का कोई नजीता नहीं निकला।
This year, the Knight Riders have only one chant and one salute, and it’s all about you.
Tu jaan le tu kaun hai, #TuFanNahiToofanHai#KKR #HaiTaiyaar #Dream11IPL pic.twitter.com/9cfFAVrY4P
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 9, 2020
दिनेश कार्तिक (Kolkata Knight Riders)
टीम में विकेटकीपर और बल्लेबाज कह भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक Kolkata Knight Riders से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स का नेतृत्व भी कर चुके हैं। IPL में कार्तिक ने अबतक 182 मैच खेले हैं, जिसमें से कप्तान के रूप में 36 मैच खेले हैं। इन 36 में से 17 मैचों में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई है। 18 बार उनकी कप्तानी में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 182 मैचों में दिनेश कार्तिक ने 129.80 की औसत से से कुल 3654 रन बनाए हैं। एक मैच में उनका सर्वाधिक स्कोर 97 है। इसमें वे शतक से चूक गए थे।
- सिटी स्टारः देवेश अग्रवाल, अंडर-19 में टॉपर, अगला टारगेट रणजी ट्रॉफी
- IPL फ्लैश बैकः जब Sachin ने मैदान पर मारा बल्ला
डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के रूप में डेविड वार्नर का करियर उतना बुरा नहीं रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर के गेंद से छेड़छाड़ के मामले में कुछ साल मुश्किल भरे रहे। लेकिन इसका उनकी बल्लेबाजी पर कोई खास बुरा असर नहीं पड़ा। उन्हें केन विलियमसन की जगह IPL 2020 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान के रूप में बहाल किया था। वॉर्नर ने कप्तान के रूप में कुल 45 मैचों में से 26 हासिल की। उन्होंने दो मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी भी की।
स्टीव स्मिथ (Rajasthan Royals)
ऑस्ट्रेलियाई के करिश्माई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट की कप्तानी की है। हालांकि स्टीव स्मिथ डेविड वॉर्नर की तरह 2018 सीजन में खेलने से चूक गए। उन्होंने अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में खेलते हुए 2019 सीजन की शुरुआत की। अब इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया है। स्मिथ ने 2012 से IPL खेलना शुरू किया था। कुल 81 मैचों में उन्होंने 128.95 की औसत से 2022 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक भी उनके नाम है।
Okay Google, clear my Calendar on the following dates 📅
DC’s #IPL2020Schedule 👇#Dream11IPL #YehHaiNayiDilli https://t.co/6vk39U9GvA
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 6, 2020
श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स)
सीधे हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 2018 के IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान के रूप में जिम्मा संभाला था। कप्तान के रूप में उन्होंने कुल 24 मैच खेले, जिनमें से टरम ने 13 मैच जीते और 10 हारे जबकि एक मैच टाई रहा। अय्यर ने 2015 से आईपीएल खेलना शुरू किया था। कुल 62 मैचों में उन्होंने 126.96 की औसत से 1681 रन बनाए । एक बार वे 96 रन बना सके लेकिन शतक से चूक गए।
टाॅप टीमों ने साथ छोड़ा, Thomas and Uber up स्थगित
केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब)
लोकेश राहुल IPL के इस सीजन में पहली बार किसी टीम का नेतृत्व करेंगे। रविचंद्रन अश्विन की जगह किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। खिलाड़ी के रूप में IPL में केएल राहुल का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। राहुल ने अब तक 67 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें 42 के औसत और 138 के औसत के साथ 1977 रन बनाए हैं। राहुल आईपीएल में 1 शतक और 16 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इसके साथ ही टीम में वह विकेटकीपर की दोहरी भूमिका भी निभाते हैं।