ICC T20 Rankings में चौथे स्थान पर पहुंचे विराट, केएल राहुल छठे स्थान पर बरकरार

0
429
Advertisement

नई दिल्ली। अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टी-20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) जारी कर दी है। साउथ अफ्रीका-श्रीलंका और बांग्लादेश-न्यूजीलैंड के बीच खत्म हुई टी-20 सीरीज के बाद रैंकिंग में बड़ा परिवर्तन देखने को मिले हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को जबरदस्त फायदा हुआ है।

IPL फेज-2 से पहले CSK को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे पहला मैच

टॉप 10 में पहुंचे डिकॉक

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डिकॉक ICC T20 Rankings में चार स्थान की छलांग के साथ शीर्ष10 में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। डिकॉक ने सीरीज में153 की औसत और 121 स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए। वहीं उनके साथी खिलाड़ी रिजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। मार्करम अब 11वें तो हेंड्रिक्स भी टॉप 20 में पहुंच गए हैं।

CPL 2021: सेंट लूसिया और पैट्रियट्स के बीच आज खेला जाएगा फाइनल

विराट को हुआ एक पायदान का फायदा 

ICC T20 Rankings में बल्लेबाजों में  टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी फायदा हुआ है। वह अब एक स्थान के फायदे के साथ चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं। वहीं केएल राहुल छठे स्थान पर कायम हैं। टॉप पांच में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान अभी शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके अलावा बाबर आजम और आरोन फिंच क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।

World Championships के बाद मुक्केबाजी के कोचिंग स्टाफ में होगा परिवर्तन

मुस्तफिजुर को दो स्थानों का फायदा 

ICC T20 Rankings में गेंदबाजों की सूची में बांग्लादेश के फास्ट बॉलर मुस्तफिजुर रहमान को जबरदस्त फायदा हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में चार विकेट चटकने वाले मुस्तफिजुर दो स्थान के फायदे के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं टॉप पांच में कोई चेंज नहीं हुआ है और तबरेज शम्सी शीर्ष पर बरकरार हैं। उनके अलावा हसरंगा, राशिद खान, आदिल रशीद और मुजीब उर रहमान क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here