Virat Kohli की वनडे कप्तानी पर भी खतरा, जानिए वजह

0
838
Advertisement

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्कलोड का हवाला देते हुए अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ना का फैसला किया है। लेकिन इससे यह संकेत मिलते हैं कि वनडे में भी उन्हें इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि विराट कोहली ने कहा है कि वह अन्य दो फॉर्मेट में कप्तान बने रहेंगे लेकिन कोई भी स्पष्ट तौर पर यह नहीं कह सकता कि वह 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारत की 50 ओवर की टीम के कप्तान होंगे या नहीं। वर्कलोड मैनेजमेंट को टी-20 कप्तानी छोड़ने का कारण माना जा सकता है, लेकिन 2023 तक भारत के शेड्यूल को देखा जाए तो वर्ल्ड कप के अलावा टीम को लगभग 20 द्विपक्षीय टी-20 मुकाबले खेलने हैं।

UEFA Champions League: PSG ने क्लब ब्रुग के साथ खेला ड्रा

Virat Kohli के लिए अच्छा प्रदर्शन जरूरी

BCCI के एक सूत्र ने कहा कि विराट को पता है कि यदि टीम UAE में टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो उन्हें वनडे, टी20 टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता था। जहां तक सीमित ओवरों की कप्तानी का सवाल है तो उसने हटकर अच्छा किया है। उन्होंने कहा- उसने अपने ऊपर से थोड़ा दबाव कम किया है, क्योंकि ऐसा लग रहा है कि वह अपनी शर्तों पर यह काम कर रहा था। यदि टी-20 में प्रदर्शन में गिरावट आती है तो शायद 50 ओवर में फॉर्मेट में ऐसा नहीं हो। अब विराट के लिए जरूरी है कि वह अच्छा प्रदर्शन करें।

National Championship : दीपक सहित SSB के पांच मुक्केबाजों ने अपने-अपने मुकाबलें जीते 

युवाओं को साथ लेकर चलते हैं रोहित

टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा युवा खिलाड़ियों को साथ लेकर चलते है। ड्रेसिंग रूम में उन्हें युवाओं का नेतृत्वकर्ता माना जाता है। वह IPL में मुंबई इंडियन्स के साथ साल दर साल ऐसा करते आए हैं। वहीं कोहली को युवाओं का समर्थन हासिल नहीं है। उनके करीबियों का मानना है कि उनकी कार्यशैली में लचीलापन नहीं है। साउथेम्पटन में WTC फाइनल में दो स्पिनरों के साथ उतरना हो, या 2019 विश्व कप से पहले चौथे स्थान पर किसी खिलाड़ी को स्थापित नहीं होने देना, उनके अंदर लचीलेपन की कमी देखने को मिलती है।

Pankaj Advani ने जीती एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप

जूनियर खिलाड़ियों को बीच मझधार में छोड़ देते हैं कोहली 

रिपोर्ट में साथ ही ये भी कहा गया है कि भारतीय कप्तान को टीम में सभी खिलाड़ियों को समर्थन हासिल नहीं है। खासतौर पर विराट टीम के जूनियर खिलाड़ियों को बीच मझधार में छोड़ देते हैं। PTI से बात करते हुए एक पूर्व क्रिकेटर ने कहा- विराट के साथ समस्या संवाद की है। महेंद्र सिंह धोनी का कमरा 24 घंटे खुला रहता था और कोई भी खिलाड़ी अंदर जा सकता था। उनके साथ वीडियो गेम खेल सकता था, खाना खा सकता था और जरूरत पड़ने पर क्रिकेट के बारे में बात भी कर सकता था, लेकिन मैदान के बाहर कोहली से संपर्क कर पाना बेहद मुश्किल काम है।

उपकप्तानी के पद से रोहित शर्मा को हटाना चाहते थे कोहली 

सूत्रों के अनुसार विराट कोहली उपकप्तानी के पद से रोहित शर्मा को हटाना चाहते थे। विराट लिमिटेड ओवर्स में रोहित को उपकप्तानी से हटाने के प्रस्ताव के साथ चयनकर्ताओं के पास गए थे। भारतीय कप्तान का ऐसा कहना था कि रोहित अब 34 साल के हो गए हैं। ऐसे में वनडे में केएल राहुल और टी-20 में ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाना चाहिए। हालांकि कोहली का यह प्रस्ताव बोर्ड को पसंद नहीं आया, क्योंकि उनका मानना था कि विराट वास्तव में अपना कोई उत्तराधिकारी नहीं चाहते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here